• June 27, 2025

बुमराह के बिना, कैसा दिख सकता है भारत का गेंदबाज अटैक? कोच गंभीर किन नामों पर लगाएंगे मुहर

बुमराह के बिना, कैसा दिख सकता है भारत का गेंदबाज अटैक? कोच गंभीर किन नामों पर लगाएंगे मुहर
Share

IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज (India vs England Test Series) 20 जून से शुरू हुई थी. लीड्स में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया को 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाना है. अटकलें हैं कि वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट से आराम दिया जा सकता है. अगर टीम मैनेजमेंट दूसरे टेस्ट से बुमराह को आराम देता है, तो सबसे बड़ा सवाल यह होगा कि टीम इंडिया एजबेस्टन टेस्ट में किस बॉलिंग अटैक के साथ उतरेगी.

अगर जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्ट में नहीं खेलते हैं, तो अवश्य ही मोहम्मद सिराज भारतीय गेंदबाजी अटैक को लीड कर रहे होंगे. भारतीय स्क्वाड में बुमराह के बाद मोहम्मद सिराज ही सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं, जिन्होंने अब तक 37 मैचों के टेस्ट करियर में 102 विकेट लिए हैं. प्रसिद्ध कृष्णा पिछले मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए थे, लेकिन दोनों पारियों में उन्होंने अहम मौकों पर कुल पांच विकेट भी चटकाए थे. फिलहाल कृष्णा दूसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह सुरक्षित रख सकते हैं.

अब सवाल है कि जसप्रीत बुमराह की जगह कौन लेगा? इसके लिए टीम इंडिया के पास अर्शदीप सिंह और आकाशदीप के रूप में 2 विकल्प हैं. दूसरे टेस्ट से पहले दोनों को नेट्स में खूब पसीना बहाते देखा गया है. आकाशदीप ने अब तक भारत के लिए 7 मैचों में 15 विकेट लिए हैं, जबकि अर्शदीप सिंह अब तक टेस्ट डेब्यू नहीं कर पाए हैं. अर्शदीप की गेंद को स्विंग करवाने की काबिलियत के लिए इंग्लैंड की आदर्श परिस्थितियां उन्हें बहुत घातक गेंदबाज सिद्ध कर सकती हैं.

रवींद्र जडेजा के पहले टेस्ट मैच में प्रदर्शन की भी आलोचना हुई है, लेकिन अनुभव को देखते हुए उन्हें शायद ही टीम से बाहर किया जाए और वो बल्लेबाजी में भी योगदान दे सकते हैं. जडेजा पांचवें गेंदबाज का रोल अदा कर सकते हैं, वहीं शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में जगह से हाथ धोना पड़ सकता है. उनकी जगह कुलदीप यादव मुख्य स्पिनर और चौथे गेंदबाज का रोल अदा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

विराट-रोहित और अश्विन के बाद, रवींद्र जडेजा की रिटायरमेंट दूर नहीं? दिग्गज ने दिया हैरतअंगेज बयान



Source


Share

Related post

Ravindra Jadeja makes history, joins Ian Botham in elite Test cricket club | Cricket News – The Times of India

Ravindra Jadeja makes history, joins Ian Botham in…

Share India’s Ravindra Jadeja (AP Photo/Aijaz Rahi) India all-rounder Ravindra Jadeja achieved a remarkable milestone at Eden Gardens…
घमंडी हो गए हैं…, पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की हरकत पर बवाल, वीडियो हो रहा वायरल

घमंडी हो गए हैं…, पहले टेस्ट में जसप्रीत…

Share भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वैसे तो शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, लेकिन भारत बनाम…
‘Trying too hard …’: Robin Uthappa dissects Jasprit Bumrah’s off day as India slump to defeat at MCG | Cricket News – The Times of India

‘Trying too hard …’: Robin Uthappa dissects Jasprit…

Share Jasprit Bumrah of India looks on as Travis Head of Australia runs for a single. (Getty Images)…