• December 9, 2025

बाबरी बनाने वाले हुमायूं कबीर के साथ क्या गठबंधन करेंगे औवैसी, AIMIM ने कर दिया खुलासा

बाबरी बनाने वाले हुमायूं कबीर के साथ क्या गठबंधन करेंगे औवैसी, AIMIM ने कर दिया खुलासा
Share

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के साथ किसी भी चुनावी गठजोड़ से सोमवार को इनकार किया और उनके प्रस्तावों को ‘‘राजनीतिक रूप से संदिग्ध और वैचारिक रूप से असंगत’’ बताया. आईएमआईएम की ओर से यह बात ऐसे समय में कही गई है जब हुमायूं कबीर ने कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में एक समारोह में मस्जिद की नींव रखी थी.

एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद असीम वकार ने कहा कि कबीर को व्यापक रूप से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी और पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ राजनीतिक रूप से जुड़ा हुआ माना जाता है. वकार ने एक बयान में कहा, ‘‘सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी के अनुसार, कबीर को अधिकारी के राजनीतिक तंत्र का हिस्सा माना जाता है. और यह सर्वविदित है कि अधिकारी भाजपा के राष्ट्रीय स्तरीय नेतृत्व के मुख्य रणनीतिक ढांचे के भीतर काम करते हैं.’’

पार्टी ने जारी कर दिया बयान, ‘देश को मजबूत करने वाली ताकतों के साथ’

उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय उकसावे से प्रेरित राजनीति का समर्थन नहीं करता. एआईएमआईएम नेता ने कहा, ‘मुस्लिम समुदाय राष्ट्र निर्माण में विश्वास रखता है, उसे तोड़ने में नहीं. वह देश को मजबूत करने वाली ताकतों के साथ खड़ा है और अशांति और विभाजन पैदा करने वालों को नकारता है.’’ पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का उल्लेख करते हुए वकार ने कहा, ‘‘ओवैसी साहब की राजनीति संवैधानिक मूल्यों, शांति और सामाजिक सद्भाव पर आधारित है. वह ऐसे किसी भी व्यक्ति से नहीं जुड़ सकते जिसके कार्य एकता को खतरे में डालते हों, सामाजिक मतभेदों को गहरा करते हों या विनाश की राजनीति को बढ़ावा देते हों.’’

AIMIM बोली- हमें पता कबीर किसके इशारों पर कर रहे काम

उन्होंने यह भी दावा किया कि पश्चिम बंगाल के मुसलमान कबीर के हालिया कदमों के पीछे की राजनीतिक मजबूरियों से पूरी तरह वाकिफ हैं. वकार ने कहा, ‘‘लोग साफ तौर पर समझते हैं कि वह किसके इशारे पर, किस हद तक और किस मकसद से काम कर रहे हैं.’’ कबीर को पिछले सप्ताह पार्टी नेतृत्व के साथ बार-बार टकराव के बाद टीएमसी से निलंबित कर दिया गया था. उन्होंने 22 दिसंबर को एक नया राजनीतिक दल बनाने की योजना की घोषणा की है और दावा किया है कि वह एआईएमआईएम और अन्य दलों के साथ संभावित गठबंधन के लिए बातचीत कर रहे हैं. सोमवार का बयान एआईएमआईएम द्वारा इन दावों का पहला औपचारिक खंडन है.



Source


Share

Related post

‘वोट नहीं, अक्ल चोरी हो गई है, थाने जाकर FIR…’, राहुल गांधी पर आचार्य प्रमोद कृष्णम का तीखा ह

‘वोट नहीं, अक्ल चोरी हो गई है, थाने…

Share कल्कि पीठ के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने रविवार को कांग्रेस और राहुल गांधी की दिल्ली में…
तिरुवनंतपुरम में बीजेपी ने लेफ्ट को पछाड़ा, जीता नगर निगम चुनाव, PM मोदी ने दी बधाई

तिरुवनंतपुरम में बीजेपी ने लेफ्ट को पछाड़ा, जीता…

Share केरल की राजनीति में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. यहां स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजों में…
SIR, BLO की मौत और दिल्ली धमाका… संसद में इन मुद्दों पर घेरेगी कांग्रेस, केंद्र का एजेंडा

SIR, BLO की मौत और दिल्ली धमाका… संसद…

Share संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर रविवार (30 नवंबर 2025) को सोनिया गांधी के नेतृव में कांग्रेस…