• February 15, 2023

भारत से कुछ ही घंटों में छिना नंबर 1 टेस्ट रैंकिंग का ताज, ऑस्ट्रेलिया ने टॉप पर किया कब्जा

भारत से कुछ ही घंटों में छिना नंबर 1 टेस्ट रैंकिंग का ताज, ऑस्ट्रेलिया ने टॉप पर किया कब्जा
Share

Indian Cricket Team In ICC Test Rankings: बुधवार का दिन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स के लिहाज से बेहद मजेदार रहा. दरअसल, भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स नंबर वन बनी, लेकिन महज साढ़े 4 घंटे बाद फिर से ऑस्ट्रेलियाई टीम नंबर वन बन गई. बुधवार दोपहर तकरीबन 1.30 बजे ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में नंबर वन थी, लेकिन दोपहर 1.32 बजे टीम इंडिया टॉप पर पहुंच गई. हालांकि, भारतीय टीम की बादशाहत ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रह सकी. ऑस्ट्रेलियाई टीम शाम 7 बजकर 8 मिनट पर फिर से नंबर वन बन गई.

आईसीसी की वेबसाइट में तकनीकी खराबी!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी की वेबसाइट में तकनीकी खामी की वजह से ऐसा हुआ. हालांकि, यह कोई पहली दफा नहीं है जब आईसीसी की वेबसाइट में तकनीकी खामी को देखने को मिली है. इससे पहले पिछले महीने भी आईसीसी की वेबसाइट में तकनीकी खराबी आई थी. बहरहाल, ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिग्स में टॉप पर है. ऑस्ट्रेलियाई टीम 126 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर है. जबकि टीम इंडिया 115 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है.

आईसीसी रैंकिंग्स में रोहित शर्मा को हुआ फायदा

रवि अश्विन ताजा आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में चौथे पायदान से सीधे दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं जिसमें उनके 846 रेटिंग अंक हैं. वहीं पहले स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस से उनका अंतर 21 रेटिंग अंक का रह गया है. इसके अलावा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 8वें नंबर हैं. जबकि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली 16वें नंबर पर खिसक गए हैं. वहीं, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में ऋषभ पंत टीम इंडिया के टॉप बल्लेबाज हैं. ऋषभ पंत 789 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ 7वें नंबर पर हैं.

विराट कोहली रैंकिग्स में नीचे खिसके

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में रोहित शर्मा 786 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ 8वें नंबर पर काबिज हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली 665 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में 16वें नंबर पर हैं. स्ट रैंकिंग्स में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लभुशेन टॉप पर काबिज हैं. इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के 921 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. वहीं, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में स्टीव स्मिथ दूसरे नंबर पर हैं. स्टीव स्मिथ 897 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं. जबकि तीसरे और चौथे नंबर पर क्रमशः पाकिस्तान के बाबर आजम और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड हैं. पाकिस्तान के बाबर आजम और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड के क्रमशः 862 और 833 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर टीम इंडिया का रैंकिंग्स में महज साढ़े 4 गंटे के लिए नंबर-1 बनना चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ें-

IND vs WI Live Score, WT20 WC: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, मंधाना के बाद 1 रन बनाकर आउट हुईं जेमिमा रोड्रिग्ज



Source


Share

Related post

How unstoppable India went unbeaten in Champions Trophy | Cricket News – The Times of India

How unstoppable India went unbeaten in Champions Trophy…

Share India’s triumphant campaign in the ICC Champions Trophy exhibited a blend of seasoned expertise and emerging talent,…
जय शाह का PA बन कर रहा था ऐश, बना रखा खा BCCI का फर्जी कार्ड; पुलिस ने धर दबोचा

जय शाह का PA बन कर रहा था…

Share उत्तराखंड के हरिद्वार से ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक ठग ने अपनी…
Yograj Singh suggests when Rohit Sharma, Virat Kohli should retire from ODIs | Cricket News – The Times of India

Yograj Singh suggests when Rohit Sharma, Virat Kohli…

Share Yograj Singh, Rohit Sharma, and Virat Kohli (Photo Credits: Screengrab/AP Photo) NEW DELHI: Former Indian cricketer Yograj…