• January 7, 2025

जायसवाल का सिलेक्शन तो किस पर गिरेगी गाज? पूरी तरह बदलने वाली है टीम इंडिया की तस्वीर!

जायसवाल का सिलेक्शन तो किस पर गिरेगी गाज? पूरी तरह बदलने वाली है टीम इंडिया की तस्वीर!
Share

Team India For CT 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी. ऐसा माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान साथ ही किया जाएगा. अब सवाल है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किस-किस खिलाड़ी को चुना जाएगा? दरअसल अगर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फॉर्म के मद्देनजर चयन होता है तो बतौर ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल के ऊपर यशस्वी जायसवाल को तवज्जो मिल सकती है. यशस्वी जायसवाल ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की 10 पारियों में 43.44 की औसत और शानदार 53.41 के स्ट्राइक रेट से 391 रन बनाए.

विराट कोहली और रोहित शर्मा का क्या होगा?

ऐसा माना जा रहा है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा का टीम इंडिया में चयन तो होगा, लेकिन इसके बाद राहें मुश्किल होने वाली हैं. अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहती है तो रोहित शर्मा औ विराट कोहली वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं, लेकिन अगर टीम इंडिया हारती है तो चयनकर्ता दोनों खिलाड़ियों पर सख्त फैसला ले सकते हैं. दरअसल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली और रोहित शर्मा बुरी तरह फ्लॉप रहे. इसके बाद से दोनों दिग्गजों के करियर पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.

शुभमन गिल पर गिरेजी गाज!

बहरहाल ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए यशस्वी जायसवाल का चयन तय है, ताकि इस खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयारी का मौका मिल सके. अगर यशस्वी जायसवाल का चयन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए होता है तो शुभमन गिल को बाहर बैठना पड़ सकता है. बताते चलें कि यशस्वी जायसवाल ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की 10 पारियों में 43.44 की औसत और शानदार 53.41 के स्ट्राइक रेट से 391 रन बनाए. इस तरह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए यशस्वी जायसवाल की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है.

ये भी पढ़ें-

Team India: चैंपियंस ट्रॉफी, एशिया कप से ऑस्ट्रेलिया सीरीज तक… जानें इस साल भारत का पूरा शेड्यूल



Source


Share

Related post

संजू सैमसन पर आया विराट कोहली का असर, पांचों मुकाबलों में एक ही तरीके से हुए आउट

संजू सैमसन पर आया विराट कोहली का असर,…

Share Sanju Samson Out In Same Way In 5 Matches: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की…
I had the belief that on my day, I will play an innings like this: Abhishek Sharma | Cricket News – The Times of India

I had the belief that on my day,…

Share NEW DELHI: India batter Abhishek Sharma attributed his remarkable century to his extensive pre-match preparations, which included…
दुबई के होटलों के अचानक बढ़ने लगे दाम, जानें ऐसा क्या हुआ कि लोग मुंह मांगी कीमत देने को तैयार?

दुबई के होटलों के अचानक बढ़ने लगे दाम,…

Share Dubai Hotel Rate For Upcoming India-Pakistan Clash: ICC चैंपियंस ट्रॉफी के कुछ ही हफ्ते दूर हैं. सभी…