- February 7, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फिर बढ़ी पाकिस्तान की मुश्किलें, जानिए पैसे रिफंड की क्यों आई बात
![चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फिर बढ़ी पाकिस्तान की मुश्किलें, जानिए पैसे रिफंड की क्यों आई बात चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फिर बढ़ी पाकिस्तान की मुश्किलें, जानिए पैसे रिफंड की क्यों आई बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/07/e985a0034e9b0ffe1901c26539e1e57c1738947600265428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200)
ICC vs PCB: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब आईसीसी के हेड जय शाह ने अब पाकिस्तानी बोर्ड से फैंस के पैसे रिफंड करने को कहा है. बहरहाल, जय शाह ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से ऐसा क्यों कहा? हम आपको बताएंगे कि पूरा माजरा क्या है? आईसीसी के हेड जय शाह ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर नकेल क्यों कसा है? पाकिस्तान तकरीबन 3 दशक बाद पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट्स की मेजबानी कर रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले पाकिस्तान के 3 मैदानों पर खेले जाएंगे.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से क्यों नाराज हुआ आईसीसी?
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान ने लाहौर, रावलपिंडी और कराची को वेन्यू के तौर चुना है. इन तीनों मैदानों पर टूर्नामेंट के मुकाबले खेले जाएंगे. बहरहाल, इन मैदानों को बेहतर बनाने के लिए पीसीबी लगातार पसीना बहा रहा है, लेकिन अब एक स्टेडियम में बड़ी खोट निकल गई है, जिससे फैंस को परेशानी हो सकती है. जिसके बाद जय शाह ने पीसीबी से कहा है कि वो फैंस के पैसे रिफंड करें. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टेडियम में दो ओवरसाइज साइट स्क्रीन्स भी इंस्टॉल करवाए हैं. इसी को लेकर आईसीसी खुश नहीं है.
आईसीसी और पीसबी के बीच क्या बातचीत हुई?
इस बाबत आईसीसी का मानना है कि इसकी वजह से फैंस को मैच देखने में दिक्कत आ सकती है. वहीं, इसे लेकर आईसीसी और पीसबी के बीच बातचीत हुई है. जिसके बाद आईसीसी ने कहा कि ओवरसाइज साइट स्क्रीन वाले एरिया में जितने भी फैंस ने टिकट ली है, उनके पैसे वापस रिफंड करें. अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तानी बोर्ड को बड़ा झटका लगेगा. बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-