• November 4, 2023

नॉकआउट से कम नहीं है न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान का मुकाबला, जानें आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी

नॉकआउट से कम नहीं है न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान का मुकाबला, जानें आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी
Share

ICC World Cup 2023: इस वर्ल्ड कप का 35वां मैच 4 नवंबर को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच में होगा. इन दोनों टीमों के लिए यह मैच एक नॉकआउट जैसा मैच हो गया है, क्योंकि इस मैच में जो भी टीम हारेगी, उसके लिए सेमीफाइनल का रास्ता काफी मुश्किल हो जाएगा. न्यूज़ीलैंड ने इस वर्ल्ड कप की शुरुआत काफी शानदार की थी, और लगातार 4 मैचों में जीत हासिल की थी.

न्यूज़ीलैंड बनाम पाकिस्तान: हेड टू हेड

उन्हें भारत के खिलाफ पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा और उसके बाद ही न्यूज़ीलैंड की टीम ने मूमेंटम खो दिया. न्यूज़ीलैंड ने भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी मैच गवां दिए. अब उनकी टीम नंबर-1 से नंबर 4 पर आ गई है. वहीं, पाकिस्तान की टीम इस वक्त 6 अंकों के साथ नंबर-6 पर मौजूद है, और वो अपने बचे हुए दो मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखना चाहती है. ऐसे में न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम है. आइए हम आपको इन दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड बताते हैं.

  • पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच कुल 115 वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें न्यूज़ीलैंड को 51 मैचों में जबकि पाकिस्तान को 60 मैचों में जीत हासिल हुई है. इन दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैच ऐसा रहा है, जिसमें कोई नतीजा नहीं आया था, जबकि एक वनडे मैच बराबर भी हुआ था.
  • होम कंडीशन में न्यूज़ीलैंड 31 मैच, जबकि पाकिस्तान ने 22 वनडे मैचों में जीत हासिल की है. वहीं, अवे कंडीशन में न्यूज़ीलैंड ने 6, जबकि पाकिस्तान ने 15 मैचों में जीत हासिल की है.
  • वहीं, न्यूट्रेल वेन्यू की बात करें तो इस मामले में भी पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है. न्यूट्रल वेन्यू पर न्यूज़ीलैंड ने 14, जबकि पाकिस्तान ने 23 मैचों में जीत हासिल की है.
  • इसके अलावा इन दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच वनडे मैचों की बात करें तो न्यूज़ीलैंड ने सिर्फ एक, जबकि पाकिस्तान ने 4 मैचों में जीत दर्ज की है.

इन आंकड़ों को देखकर लगता है कि पाकिस्तान का पलड़ा न्यूज़ीलैंड पर हमेशा भारी रहा है. खासतौर पर न्यूट्रल वेन्यू पर पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड से कहीं ज्यादा मैच जीते हैं. ऐसे में 4 नवंबर को होने वाला मैच भी दोनों टीमों के लिए एक न्यूट्रल वेन्यू ही है. ऐसे में देखना होगा कि कल होने वाले पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैंड के वर्ल्ड कप मैच में कौन बाजी मारता है.

यह भी पढ़ें: नीदरलैंड्स को हराकर अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल की तरफ बढ़ाया एक और कदम, जानें अब क्या है समीकरण



Source


Share

Related post

रिजवान-बाबर के बिना पाकिस्तान का बुरा हाल, न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के ये रहे कारण

रिजवान-बाबर के बिना पाकिस्तान का बुरा हाल, न्यूजीलैंड…

Share How Pakistan Lost Against New Zealand In 1st T20: पाकिस्तान क्रिकेट के बुरे दिन बदस्तूर जारी हैं.…
पाकिस्तान में दिखी भारत की धमक, चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में PCB ने लहराया तिरंगा

पाकिस्तान में दिखी भारत की धमक, चैंपियंस ट्रॉफी…

Share Indian Flag At Karachi Stadium, Pakistan vs New Zealand, ICC Champions Trophy 2025: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का…
Can Team India still reach the Women’s T20 World Cup semi-finals? Here’s what needs to happen | Cricket News – Times of India

Can Team India still reach the Women’s T20…

Share NEW DELHI: India, led by Harmanpreet Kaur, faced a heartbreaking defeat against Australia in a crucial ICC…