• June 3, 2024

‘अगर मैं सिलेक्टर होता…’, पूर्व खिलाड़ी ने पाकिस्तान टीम को बुरी तरह लताड़ा

‘अगर मैं सिलेक्टर होता…’, पूर्व खिलाड़ी ने पाकिस्तान टीम को बुरी तरह लताड़ा
Share

Pakistan Team T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 01 जून से हुई. लेकिन भारत में टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 02 जून से देखने को मिला. अभी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत ही हुई थी कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी अपनी ही टीम पर बुरी तरह भड़क गए. अभी पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला भी नहीं खेला कि टीम के पूर्व खिलाड़ी ने टी20 विश्व कप की टीम को बुरा भला कहना शुरू कर दिया. 

बता दें कि इससे पहले खेले गए 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान रनरअप रही थी. उन्हें फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन टीम के पूर्व खिलाड़ी सिकंदर बख्त को इस बार यानी 2024 के टी20 विश्व कप की पाकिस्तान टीम बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. एक टीवी चैनल पर बात करते हुए बख्त ने कहा कि अगर वह सिलेक्टर होते तो इस टीम में कम से कम 4-5 खिलाड़ी नहीं होते. 

टीवी चैनल पर बात करते हुए बख्त ने कहा, “अगर मैं सिलेक्टर होता तो टीम में 4-5 लोग नहीं होते. मैं पुराने ज़माने का हूं. मैं उस लड़के को बर्दाश्त नहीं कर सकता जो डोमेस्टिक सीज़न नहीं खेलता. मैं टीम में उस लड़के को बर्दाश्त नहीं कर सकता जिसने चोरी की हो. मैं उस लड़के बर्दाश्त नहीं कर सकता जो यह कह दे कि मैं पाकिस्तान से नहीं खेलूंगा क्योंकि लीग खेलने जा रहा हूं. मैं ऐसे लड़कों को कभी ज़िंदगी में नहीं रखूं.”

अमेरिका के खिलाफ पहला मैच खेलेगी पाकिस्तान 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की टीम पहला मुकाबला मेज़बान अमेरिका के खिलाफ 06 जून, गुरुवार को खेलेगी. यह मैच डलास में खेला जाएगा. 

टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम 

बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान. 

 

ये भी पढ़ें…

 




Source


Share

Related post

पाक को समझाने के लिए राजनाथ ने लिया भगवान कृष्ण का नाम, चेतावनी देते हुए बोले- आने वाले समय…

पाक को समझाने के लिए राजनाथ ने लिया…

Share मध्यप्रदेश के महू (इंदौर) स्थित आर्मी वॉर कालेज में युद्ध, युद्धकला और युद्ध संचालन पर दो दिवसीय…
2025 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं ये 7 बल्लेबाज, लिस्ट में तीन भारतीय शामिल

2025 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बना…

Share 7 Batsmen Score Most Runs In Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से…
वहां PCB चेयरमैन का ‘भीख’ वाला बयान हुआ वायरल, यहां भारत-पाक मैच पर वसीम अकरम कह गए बड़ी बात

वहां PCB चेयरमैन का ‘भीख’ वाला बयान हुआ…

Share Wasim Akram Statement Viral: भारत-पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को (IND vs PAK) एशिया कप में मैच…