• May 19, 2023

‘अगर हिंसा में PTI से कोई शामिल है तो…’, घेराबंदी के बीच इमरान खान ने दी सफाई

‘अगर हिंसा में PTI से कोई शामिल है तो…’, घेराबंदी के बीच इमरान खान ने दी सफाई
Share

Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) अध्यक्ष इमरान खान ने शुक्रवार (19 मई) को मीडिया को संबोधित किया. इससे पहले उन्होंने पंजाब सरकार के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की. वहीं, शुक्रवार को ही पाकिस्तान के पंजाब की पुलिस ने कहा है कि उसने इमरान के घर से भागते हुए 8 अन्य आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. ऐसे में पीटीआई नेता की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. 

अपने संबोधन में पीटीआई प्रमुख ने कहा, “अब अधिकारियों ने अपना रुख बदल लिया है. उनका कहना है कि जमान पार्क में आतंकवादी नहीं, बल्कि वांटेड लोग हैं.” उन्होंने आगे कहा, ‘मेरे  7,500 लोगों को छीन लिया गया है. हमारे वरिष्ठ नेतृत्व को हमसे तोड़ दिया गया. अभी भी जो लोग पीटीआई में हैं वे सभी वांटेड हैं.” 

‘पीटीआई को कुचला जा रहा’ 

इमरान खान ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वह अपने आवास पर तलाशी अभियान की अनुमति तभी देंगे, जब लाहौर हाई कोर्ट को पहले वाले सुझाए गए तरीके को अपनाया जाएगा. वहीं, अधिकारियों का कहना है कि घर के सभी सदस्यों को घर छोड़ना होगा, तब जाकर वे घर की तलाशी लेंगे. उन्होंने आगे कहा कि हम इस मामले को अदालत में उठाएंगे.  इमरान खान ने 9 मई की हिंसा में उनकी पार्टी की संलिप्तता के बारे में सबूत मांगते हुए कहा है, “अगर पीटीआई से कोई भी शामिल था तो मैं उन्हें पकड़ने में मदद करूंगा लेकिन सरकार की मंशा पीटीआई को कुचलने की है.” उन्होंने कहा कि शाह महमूद कुरैशी और यास्मीन राशिद के वीडियो हैं जहां वे लोगों से शांतिपूर्ण रहने के लिए कह रहे हैं. 

पत्रकारों से की खास अपील 

इमरान खान का दावा है कि सरकार ने उनके खिलाफ अब तक 150 मामले दर्ज किए हैं. लोगों को पीट कर या सलाखों के पीछे डाल कर आप किसी विचारधारा को कुचल नहीं सकते. ऐसे में इमरान खान ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि किसी राजनीतिक दल को इस तरह खत्म नहीं किया जा सकता. इमरान खान ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि एंकर इमरान रियाज पिछले एक हफ्ते से लापता है. मुझे डर है कि उनके साथ कोई अनहोनी तो नहीं हुई. पीटीआई प्रमुख ने पत्रकारों से भी अपने साथियों के लिए खड़े होने का आह्वान किया. उन्होंने आखिर में कहा कि मेरे पास जो कुछ भी है वह मेरे नाम पर है और इसी पाकिस्तान का दिया हुआ है. मैं पाकिस्तान को कभी नहीं छोड़ूंगा.

ये भी पढ़ें: Watch: हिरोशिमा में भारतीय समुदाय के लोगों से कुछ इस अंदाज में मिले पीएम मोदी, देखें वीडियो



Source


Share

Related post

पाकिस्तान में लगातार बिगड़ रहे हालात, इन तीन मांगों को लेकर सड़क पर उतरे इमरान खान के समर्थक

पाकिस्तान में लगातार बिगड़ रहे हालात, इन तीन…

Share पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जेल से रिहाई को लेकर देश में विरोध थमने का…
पाकिस्तान में दंगों जैसे हालात! आमने-सामने सरकार और इमरान खान के समर्थक, एक पुलिसकर्मी की मौत

पाकिस्तान में दंगों जैसे हालात! आमने-सामने सरकार और…

Share Pakistan Violence: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने सोमवार (25 नवंबर) को बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री…
पीएम मोदी को बदनाम करने के चक्कर में ट्रूडो की हुई किरकिरी, अपने ही अधिकारियों को कहा ‘अपराधी’

पीएम मोदी को बदनाम करने के चक्कर में…

Share India-Canada Relations : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की परेशानी खत्म होने का नाम हीं नहीं ले…