- January 31, 2025
भ्रष्टाचार के आरोप में जेल भोग रहे इमरान खान की घनघोर बेइज्जती! मैदान से बाहर फेंका गया नाम?

Imran Khan Name Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए लाहौर, कराची और रावलपिंडी के मैदान का नवीकरण किया गया है. पिछले दिनों लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम से इमरान खान का नाम हटाए जाने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ था. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मैदान से इमरान खान का नाम हटाए जाने की सब अफवाहों को खारिज कर दिया है. कुछ ऐसी अफवाहें उड़ी थीं कि पाकिस्तान में मौजूदा राजनीतिक स्थिति को देखते हुए गद्दाफी स्टेडियम से इमरान खान का नाम हटाया गया है, जो अभी भ्रष्टाचार के आरोप में जेल भोग रहे हैं.
क्रिकेट पाकिस्तान के हवाले से PCB के एक सूत्र ने बताया कि मैदान से किसी भी नाम को हटाया या बदला नहीं गया है. हालांकि इस सूत्र ने स्पष्ट तौर पर इमरान खान का नाम नहीं लिया. बता दें कि 1992 के बाद से ही गद्दाफी स्टेडियम में इमरान खान का नाम बड़े-बड़े अक्षरों में चिन्हित है, जो VIP स्टैंड के समीप लगा हुआ है. 1992 में पाकिस्तान ने इमरान खान की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप जीता था. इमरान खान को भ्रष्टाचार के आरोप में सजा सुनाई गई थी. उन्हें कोर्ट के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया था. वो फिलहाल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित एटॉक जेल में बंद हैं. एक तरफ इमरान को 14 साल और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 7 साल की सजा सुनाई गई थी.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी को होगा और पाकिस्तान में होने वाले मैच लाहौर, कराची और रावलपिंडी में खेले जाएंगे. आपको याद दिला दें कि PCB मैदानों का निर्माण कार्य पूरा ना होने के कारण आलोचनाओं में घिरा रहा है. हाल ही में पीसीबी के एक सूत्र ने स्पष्ट करके बताया कि मैदान 11 फरवरी तक ब्रांडिंग और अन्य कार्यों के लिए ICC को सौंप दिए जाएंगे. उससे पहले पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे ट्राई सीरीज भी खेली जानी है.
यह भी पढ़ें:
प्रदीप सांगवान के भाई हैं हिमांशु सांगवान? आखिर क्यों फैंस गलत खिलाड़ी को सुना रहे खरी-खोटी