• March 22, 2023

आमिर खान के भांजे इमरान खान से तलाक लेने वाली हैं अवंतिका? सेप्रेशन पर शेयर किया ये पोस्ट

आमिर खान के भांजे इमरान खान से तलाक लेने वाली हैं अवंतिका? सेप्रेशन पर शेयर किया ये पोस्ट
Share

 Imran Khan wife Avantika Malik Post: बॉलीवुड के पूर्व एक्टर और आमिर खान के भांजे इमरान खान (Imran Khan) इन दिनों पत्नी अवंतिका मलिक (Avantika Malik) से अलग रह रहे हैं. जिसके बाद कपल को लेकर खबरें सामने आने लगी हैं कि वो बहुत जल्द एक-दूसरे से अलग होने जा रहे हैं. इसी बीच अवंतिका की सोशल मीडिया पोस्ट ने कपल के तलाक की अफवाहों को हवा दे दी है. दरअसल इमरान की वाइफ ने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है.

अवंतिका ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
अवंतिका मलिक ने ये क्रिप्टिक पोस्ट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. जिसमें उन्होंने Miley Cyrus के डांस वीडियो को रीपोस्ट किया और कैप्शन में लिखा – ‘उसके लिए तलाक ही बेस्ट था.’ इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा, बस ऐसे ही कह रही हूं.’ वहीं अब एक्टर के फैंस अवंतिका की इस पोस्ट को दोनों के तलाक से जोड़ रहे हैं.

इस एक्ट्रेस के साथ है इमरान का अफेयर ?

बता दें कि अवंतिका का ये पोस्ट इमरान खान और एक्ट्रेस लेखा के वाशिंगटन में मुलाकात के ठीक एक महीने बाद आया है. इसके अलावा दोनों को फरवरी में भी लेखा के साथ मुंबई में स्पॉट किया गया था. जिसके बाद दोनों के अफेयर की खबरें उड़ने लगी. दोनों ने  साल 2013 में विशाल भारद्वा की फिल्म ‘मटरू की बिजली का मंडोला’ में साथ काम किया था.

एक बेटी के पेरेंट्स हैं कपल

बताते चलें कि इमरान खान और अवंतिका मलिक ने 10 जनवरी 2011 में सात फेरे लिए थे. कपल एक बेटी के पेरेंट्स हैं. जिसका नाम उन्होंने इमारा मलिक खान रखा है. हालांकि अभी तलाक को लेकर या पत्नी की पोस्ट पर इमरान खान ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है.

इमरान खान ने अपने करियर में ‘जाने तू या जाने ना’, ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, ‘आई हेट लव स्टोरीज’ जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है.

यह भी पढ़ें-

Tiger 3 में दिखेगा Salman Khan और Shah Rukh Khan का जबरदस्त एक्शन, 45 दिन चलेगी शूटिंग, बड़े लेवल पर बन रहा सेट

 

 



Source


Share

Related post

पाकिस्तान को वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान इमरान खान की मौत? जानें वायरल दावे की सच्चाई

पाकिस्तान को वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान…

Share Fact Check Imran Khan Death: एक तरफ शनिवार शाम भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बनी, जिसका…
India Blocks X Accounts Of Imran Khan, Bilawal Bhutto Amid Tensions With Pakistan

India Blocks X Accounts Of Imran Khan, Bilawal…

Share New Delhi: The Indian government on Sunday blocked the X accounts of Pakistan Peoples Party Chairman Bilawal…
पाकिस्तान के आर्मी चीफ और पीएम शहबाज ने जेल में बंद इमरान खान से मांगी मदद, क्या बना रहे प्लान?

पाकिस्तान के आर्मी चीफ और पीएम शहबाज ने…

Share Pakistan Army Chief: पाकिस्तान में मौजूदा हालात राजनीतिक समीकरणों के नाटकीय बदलाव की ओर इशारा कर रहे…