• May 17, 2023

छंटनी के दौर में अच्छी खबर! ये भारतीय आईटी कंपनी देगी हजारों लोगों को नौकरी

छंटनी के दौर में अच्छी खबर! ये भारतीय आईटी कंपनी देगी हजारों लोगों को नौकरी
Share

Indian IT Company Hiring: अमेरिका और यूरोप पर छाई आर्थिक मंदी ने धीरे-धीरे पूरे विश्व पर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. कई दिग्गज और स्टार्टअप कंपनियों (Startup Companies Layoffs) ने पिछले कुछ महीनों में बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी की है, लेकिन इस छंटनी के दौर में एक भारतीय आईटी कंपनी ने खुशखबरी दी है. एक्सपेरिमेंट टेक्नोलॉजीज (Experion Technologies)  नाम की इस भारतीय आईटी कंपनी ने जानकारी दी है कि वह अगले 12 महीने में 50 करोड़ रुपये तक का निवेश करके अपने ऑपरेशन को जापान में बढ़ाने की कोशिश कर रही है. इसके अलावा कंपनी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूके और यूरोप में भी मार्केट बेस को बढ़ाने की कोशिश कर रही है.

इन पदों पर की जाएगी भर्ती

कंपनी ने जानकारी दी है कि वैश्विक विस्तार योजना के मुताबिक वह अगले 1 साल में 50 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करके अपने बिजनेस को दूसरे देशों तक ले जाने की कोशिश कर रही है. इसके लिए कंपनी कई सॉफ्टवेयर इंजीनियर और सीनियर सेल्स पर भर्ती करेगी. Experion Technologies ने यह भी बताया है कि वह अपने कामकाज को जापान में जून, 2023 से शुरू करेगी.कंपनी ने बताया कि अमेरिका, यूके और ऑस्ट्रेलिया मार्केट में मिले अनुभवों का इस्तेमाल करके अब जापान में अपने बिजनेस को बढ़ाने की कोशिश कर रही है. वहीं ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और जापान में कंपनी ने हायरिंग की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.

कंपनी करेगी 1,500 आईटी प्रोफेशनल्स की भर्ती

इकोनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी 2025-26 तक अपने कुल कर्मचारियों की संख्या में 1,500 की बढ़ोतरी करने की प्लानिंग कर रही है. ऐसे में Experion का कुल वर्कफोर्स 3,000 पहुंच जाएगा. कंपनी यह भी बताया कि इसमें से 600 फेशर्स की भी भर्ती की जाएगी. पहले इन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी और इसके बाद कर्मचारियों को केरल में भर्ती की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

India-EU FTA: भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर आई बड़ी जानकारी, इस बात पर बनी सहमति



Source


Share

Related post

क्या ITR फाइल करने की फिर से बढ़ेगी डेडलाइन? आयकर विभाग ने दे दिया अपना जवाब

क्या ITR फाइल करने की फिर से बढ़ेगी…

Share ITR Filing Deadline: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की डेडलाइन खत्म होने में अब बस दो दिन…
बेंगलुरू और मुंबई से वाशिंगटन तक… साल 2025 में व्हाइट कॉलर जॉब के लिए ‘काल’ बना AI

बेंगलुरू और मुंबई से वाशिंगटन तक… साल 2025…

Share Tech Layoffs 2025: ऐसे समय में जब कंपनियों की तिमाही आय में जबरदस्त इजाफा हो रहा है,…
Poshan Abhiyaan 2025 Explained: What You Must Know About India’s Nutrition Mission

Poshan Abhiyaan 2025 Explained: What You Must Know…

Share Last Updated:July 07, 2025, 16:30 IST Poshan Abhiyaan uses alignment of multiple ministries, frontline workers, technology and…