• June 5, 2024

इन दो छोटी टीमों को हल्के में लेना किसी को भी पड़ सकता है भारी, पहले ही मैच से दिखाया दम

इन दो छोटी टीमों को हल्के में लेना किसी को भी पड़ सकता है भारी, पहले ही मैच से दिखाया दम
Share

America Cricket team and Scotland Cricket team: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक 7 मैच खेले जा चुके हैं. इनमें से कुछ मैच बड़ी टीमों के बीच खेले गए हैं. लेकिन छोटी (एसोसिएट नेशन) टीमों ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी बड़ी टीमों को चौंका दिया है. इसमें अमेरिका और स्कॉटलैंड की टीम शामिल है.

अमेरिका और स्कॉटलैंड का दमदार प्रदर्शन
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की सह मेजबान टीम अमेरिका का पहला मैच इस टी20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला था. अमेरिका की भिड़ंत कनाडा से हुई. इस मैच में चौकों और छक्कों की खूब बरसात हुई. अमेरिका ने कनाडा के 195 रनों के बड़े स्कोर का आसानी से पीछा कर लिया. अमेरिका ने यह लक्ष्य महज 17.4 ओवर में 197 रन बनाकर हासिल कर लिया. इस मैच में आरोन जोन्स ने विस्फोटक बल्लेबाजी की. जोन्स ने 235 की स्ट्राइक रेट से 40 गेंदों पर नाबाद 94 रनों की पारी खेली. इसमें 4 चौके और 10 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा एंड्रिस गूस ने भी शानदार बल्लेबाजी की. गूस ने 141.30 की स्ट्राइक रेट से 46 गेंदों पर 65 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.


वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 7वें मैच में स्कॉटलैंड की भिड़ंत डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से हुई. इस मैच में स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारी बारिश के कारण यह मैच रद्द कर दिया गया. लेकिन स्कॉटलैंड ने 10 ओवर तक बल्लेबाजी की थी. 10 ओवर तक स्कॉटलैंड ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को ढेर कर दिया था. बिना विकेट खोए स्कॉटलैंड ने 10 ओवर तक 90 रन बना लिए थे. स्कॉटलैंड के बल्लेबाज जॉर्ज मुनसे ने 132.25 के स्ट्राइक रेट से 31 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल हैं. उनके साथ बल्लेबाजी करने आए माइकल जोन्स ने 150 के स्ट्राइक रेट से 30 गेंदों पर नाबाद 45 रन बनाए. बारिश के कारण मैच रद्द करना पड़ा. अगर यह मैच पूरा खेला जाता तो स्कॉटलैंड की टीम इंग्लैंड पर हावी हो सकती थी. स्कॉटलैंड इस मैच में इंग्लैंड को कड़ी टक्कर देकर हरा सकता था.


यह भी पढ़ें:
T20 World Cup History: कब हुई थी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत? जानें किसने और कहां जीता था पहला खिताब




Source


Share

Related post

EXCLUSIVE | ‘Virat Kohli aur Rohit Sharma jaate jaate ek aur ICC trophy de do yaar’ – The Times of India

EXCLUSIVE | ‘Virat Kohli aur Rohit Sharma jaate…

Share Rohit Sharma and Virat Kohli (PTI Photo) NEW DELHI: Former India bowler Praveen Kumar is confident that…
Women’s T20 World Cup: It may have been different if we took some chances, says India coach Muzumdar after Australia defeat

Women’s T20 World Cup: It may have been different…

Share Australia’s players celebrate the wicket of India’s Shreyanka Patil during the ICC Women’s T20 World Cup 2024…
Mitchell Starc expresses displeasure at being dropped for T20 WC game against Afghanistan

Mitchell Starc expresses displeasure at being dropped for…

Share Australian pacer Mitchell Starc has expressed his displeasure at being dropped for the crucial T20 World Cup…