• January 12, 2024

भारत-अफगानिस्तान के बीच अगला टी20 कब और कहां? जानें टाइमिंग से लेकर वेन्यू तक की A टू Z डिटेल

भारत-अफगानिस्तान के बीच अगला टी20 कब और कहां? जानें टाइमिंग से लेकर वेन्यू तक की A टू Z डिटेल
Share

IND vs AFG Live Streaming: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है. भारत दौरे पर आयी अफगान टीम को पहले मुकाबले में शिकस्त खानी पड़ी है. मोहाली में गुरुवार को हुए टी20 मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 15 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से आसान शिकस्त दी. अब टीम इंडिया दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी.

भारत और अफगानिस्तान के बीच इस सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर में खेला जाना है. इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में 14 जनवरी को यह दोनों टीमें आमने-सामने होगी. यह मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा.

भारत के खिलाफ कभी नहीं जीत पाया अफगानिस्तान
भारत और अफगानिस्तान की टीमें अब तक टी20 इंटरनेशनल में 6 बार आमने-सामने हुई. यहां एक भी बार अफगानिस्तान को जीत नसीब नहीं हुई. अफगान टीम को 5 मैचों में हार मिली और एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका. इंदौर में भी टीम इंडिया का ही पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है.

इंदौर में भारतीय टीम ने अब तक तीन टी20 इंटरनेशनल खेले हैं. यहां उसे दो में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने यहां श्रीलंका को दो मैच हराए हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक मुकाबला गंवाया है. 

इंदौर की पिच का कैसा है मिजाज?
इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिच व्हाइट बॉल गेम में हमेशा से बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रही है. यहां की पिच सपाट है और इस पर गेंद बहुत अच्छे से बल्ले पर आती है. ऐसे में यहां जमकर रनों की बरसात होती रही है. इस मैदान पर हुए तीन टी20 मैचों में दो बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सवा दौ से ज्यादा का आंकड़ा पार किया है. इस मैदान का टी20 इंटरनेशनल में सर्वोच्च स्कोर 260 रन रहा है.

कहां देखें लाइव मुकाबला?
भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 चैनल पर किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी.

यह भी पढ़ें…

IND vs PAK: ‘दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड तैयार हैं’, भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज को लेकर आया बड़ा बयान



Source


Share

Related post

India Vs Afghanistan Live Score, CAFA Nations Cup 2025: AFG 0-0 IND

India Vs Afghanistan Live Score, CAFA Nations Cup…

Share India vs Afghanistan, CAFA Nations Cup 2025 Live Score Updates: India will seek redemption against Afghanistan in…
भारत का सुपर-8 में जीत के साथ आगाज, सूर्या-बुमराह रहे हीरो; अफगानिस्तान को 47 रन से रौंदा

भारत का सुपर-8 में जीत के साथ आगाज,…

Share IND vs AFG: भारत ने अफगानिस्तान को 47 रन से हरा दिया है. टीम इंडिया ने एक…
T20 World Cup: Rod Tucker and Paul Reiffel to Officiate IND vs AFG- Check Match Officials For Each Super 8 Match – News18

T20 World Cup: Rod Tucker and Paul Reiffel…

Share Rod Tucker and Paul Reiffel will be the match officials for IND vs AFG in the T20…