• January 18, 2024

पहले स्कोर टाई.. फिर सुपर ओवर भी टाई, अफगान टीम ने खूब लड़ी लड़ाई; ऐसा रहा आखिरी पलों का रोमांच

पहले स्कोर टाई.. फिर सुपर ओवर भी टाई, अफगान टीम ने खूब लड़ी लड़ाई; ऐसा रहा आखिरी पलों का रोमांच
Share

IND vs AFG T20I Super Over: भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज का अंत इस रोचक ढंग से होगा, यह किसी ने नहीं सोचा था. सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले एकतरफा होने के बाद यही कयास लगाए जा रहे थे कि तीसरा मुकाबला भी टीम इंडिया एकतरफा ही जीतेगी लेकिन यहां अफगान टीम ने खूब लड़ाई लड़ी. हालत यह रही कि इस टीम ने 212 रन के विशाल टारगेट का दमदार अंदाज में पीछा करते हुए स्कोर टाई करा लिया. मैच सुपर ओवर में गया तो यहां भी पिछड़ने के बाद इस टीम ने वापसी की और सुपर ओवर स्कोर टाई करा दिया. मैच के नतीजे के लिए एक और सुपर ओवर कराना पड़ा, जहां अफगान टीम ने आखिरकार घुटने टेक दिए.

मैच बेहद ही रोमांचक रहा. कह सकते हैं कि सांसें रोक देने वाला मुकाबला था. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जब रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी तो 22 रन पर ही 4 विकेट गिर गए थे. यहां रोहित शर्मा (129) और रिंकू सिंह (69) ने नाबाद 190 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया को 212 रन तक पहुंचाया. इसके बाद अफगानिस्तान के दोनों ओपनर ने अर्धशतक जमाकर मैच में रोमांचकता बनाए रखी. बाद में मोहम्मद नबी (34) और गुलबदीन नईब (55) की ताबड़तोड़ पारियों ने मैच को टाई कराया. यहां आखिरी ओवर में अफगानिस्तान को जीत के लिए 19 रन की दरकार थी और गुलबदीन ने 18 रन जड़कर स्कोर लेवल कराया.

सुपर ओवर में अफगानिस्तान ने बनाए 16 रन
इस रोमांचक ओवर के बाद मुकाबला सुपर ओवर में पहुंचा. रोहित शर्मा ने मुकेश कुमार को गेंद थमाई और अफगानिस्तान की ओर से गुलबदीन व नबी ही बल्लेबाजी के लिए आए. यहां पहली ही गेंद पर दो रन निकालने के चक्कर में गुलबदीन रन आउट हो गए. इसके बाद अगली गेंद पर नबी केवल एक रन निकाल पाए. अफगान टीम दबाव में थी लेकिन यहां तीसरी गेंद पर गुरबाज को चार रन मिल गए. चौथी गेंद पर उन्होंने एक रन और चूरा लिया. इस तरह शुरुआती 4 गेंद पर 7 रन आए थे. यानी भारत का पलड़ा भारी ही था. लेकिन पांचवीं गेंद पर नबी ने जोरदार छ्क्का जड़कर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को शांत कर दिया. ओवर की आखिरी गेंद पर भी इस खिलाड़ी ने तीन रन बटोर लिए.

भारतीय बल्लेबाज भी 16 रन पर ही रुके
अफगानिस्तान ने इस तरह एक ओवर में 16 रन जुटाए थे. यहां भारत की शुरुआत खराब रही और शुरुआती दो गेंद पर महज दो रन आए. लेकिन तीसरी और चौथी गेंद पर रोहित शर्मा ने बैक टू बैक छक्के जड़कर टीम इंडिया को जीत के नजदीक पहुंचा दिया. पांचवीं गेंद पर एक रन आया और अब आखिरी गेंद पर जीत के लिए दो रन की दरकार थी. यहां यशस्वी जायसवाल महज एक रन निकाल पाए और मैच टाई हो गया.

दूसरे सुपर ओवर का रोमांच
दूसरे सुपर ओवर की शुरुआत भारतीय बल्लेबाजी से हुई. यहां रोहित शर्मा ने पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर चौका जमा दिया. तीसरी गेंद पर उन्होंने एक रन निकाला. इस तरह टीम इंडिया फिर से ड्राइविंग सीट पर नजर आ रही थी लेकिन यहां अगली दो गेंद पर दो विकेट गिरे और इस तरह टीम इंडिया सुपर ओवर में महज 11 रन बना सकी. यहां अफगानिस्तान के लिए नबी और गुरबाज बैटिंग के लिए आए और शुरुआती तीन गेंदों के अंदर ही यह दोनों कैच आउट हो गए. इस तरह दूसरा सुपर ओवर तीन गेंद के अंदर ही खत्म हो गया और मुकाबला टीम इंडिया के नाम हो गया.

यह भी पढ़ें…

IND vs AFG: ‘अगर 140 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से खेलने की कोशिश करेंगे तो..’ पूर्व क्रिकेटर ने विराट कोहली को किया अलर्ट



Source


Share

Related post

Harry Brook named England’s new white-ball captain | Cricket News – The Times of India

Harry Brook named England’s new white-ball captain |…

Share England have ushered in a new era in white-ball cricket, naming 26-year-old Harry Brook as their new…
MI vs RCB मैच में कैसी होगी वानखेड़े स्टेडियम की पिच, बल्लेबाजों-गेंदबाजों में किसे होगा फायदा

MI vs RCB मैच में कैसी होगी वानखेड़े…

Share MI vs RCB 2025 Pitch Report: आईपीएल में आज (7 अप्रैल) मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के…
Hardik Pandya breaks silence on Jasprit Bumrah: ‘He should be …’ | Cricket News – The Times of India

Hardik Pandya breaks silence on Jasprit Bumrah: ‘He…

Share File Pic: Jasprit Bumrah and Hardik Pandya NEW DELHI: Mumbai Indians captain Hardik Pandya offered a much-awaited…