• January 10, 2024

रोहित-यशस्वी करेंगे टीम इंडिया के लिए पहले मुकाबले में ओपनिंग, जानें क्यों नहीं खेलेंगे कोहली

रोहित-यशस्वी करेंगे टीम इंडिया के लिए पहले मुकाबले में ओपनिंग, जानें क्यों नहीं खेलेंगे कोहली
Share

Virat Kohli IND vs AFG: विराट कोहली टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच मोहाली में खेले जाने वाले टी20 मैच में नहीं खेलेंगे. भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि कोहली दूसरे और तीसरे टी20 मुकाबले में खेलेंगे. भारत के लिए पहले मैच में रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने नजर आएंगे. भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी से टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है. टीम इंडिया अभी से ही टी20 विश्व कप 2024 को ध्यान में रखते हुए तैयारी कर रही है.

टीम इंडिया के हेड कोच द्रविड़ ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कोहली को लेकर कहा कि वे पहले मैच नहीं खेलेंगे. कोहली निजी कारणों से 11 जनवरी को होने वाले मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. हालांकि इसके बाद दूसरे और तीसरे टी20 मैच में खेलेंगे. टीम इंडिया की ओपनिंग को लेकर भी बात हुई. द्रविड़ ने बताया कि पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ओपनर की भूमिका निभाएंगे.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के लिए श्रेयस अय्यर को जगह नहीं दी है. इसके लेकर कई अफवाहें चल रही थीं. इसको लेकर भी द्रविड़ ने सब कुछ स्पष्ट किया है. द्रविड़ ने कहा कि टीम इंडिया कई बल्लेबाजों को लेकर काम कर रही है. इसी वजह से अय्यर को फिलहाल मौका नहीं दिया गया. उनके खिलाफ किसी भी तरह का एक्शन नहीं लिया गया है. द्रविड़ ने मोहाली में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मैच से एक दिन पहले यह प्रेस कॉन्फ्रेंस की है.

गौरतलब है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की भारत की टी20 टीम में लंबे वक्त के बाद वापसी हुई है. कोहली और रोहित एक साल से ज्यादा टी20 टीम से बाहर रहे. लेकिन अब मौका दिया गया है. कोहली और रोहित टी20 विश्व कप 2024 में भी भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Sandeep Lamichhane: रेप के मामले में दोषी करार नेपाली क्रिकेटर संदीप लमिछाने को 8 साल की सजा



Source


Share

Related post

संजू सैमसन पर आया विराट कोहली का असर, पांचों मुकाबलों में एक ही तरीके से हुए आउट

संजू सैमसन पर आया विराट कोहली का असर,…

Share Sanju Samson Out In Same Way In 5 Matches: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की…
I had the belief that on my day, I will play an innings like this: Abhishek Sharma | Cricket News – The Times of India

I had the belief that on my day,…

Share NEW DELHI: India batter Abhishek Sharma attributed his remarkable century to his extensive pre-match preparations, which included…
Harshit Rana creates unique record with T20I debut mid-match | Cricket News – The Times of India

Harshit Rana creates unique record with T20I debut…

Share Harshit Rana (Photo credit: BCCI) NEW DELHI: India pacer Harshit Rana on Friday made a unique record,…