- November 23, 2024
पर्थ टेस्ट में चट्टान बने यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल, 38 साल में पहली बार हुआ ऐसा
KL Rahul And Yashasvi Jaiswal Record Partnership: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट का दूसरा दिन केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के नाम रहा. इन दोनों बल्लेबाजों ने डट कर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना किया और मैच पूरी तरह भारत को झोली में डाल दिया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 172 रन बना लिए हैं. वहीं भारत की कुल बढ़त 218 रनों की हो गई है. स्टम्प्स के समय जायसवाल 90 और राहुल 62 रनों पर नाबाद लौटे.
पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने 172 रनों की साझेदारी कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. 38 साल में पहली बार भारतीय ओपनर्स ने ऑस्ट्रेलिया में 170 से ज्यादा रनों की ओपनिंग साझेदारी की है. राहुल और जायसवाल ने सुनील गावस्कर और श्रीकांत के बाद ऐसा किया है. इन दोनों दिग्गजों ने 1986 में मेलबर्न में 191 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी.
ऑस्ट्रेलिया में चौथी बार भारत के दोनों ओपनर्स ने जड़े अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया में चौथी बार ऐसा हुआ है जब भारत के दोनों ओपनर्स ने अर्धशतक जड़े हैं. सबसे पहले 1981 में सुनील गावस्कर और चेतन चौहान ने ऐसा किया था. तब गावस्कर ने मेलबर्न में 70 और चौहान ने 85 रनों की पारी खेली थी.
इसके बाद 1985 में एडिलेड में सुनील गावस्कर और क्रिस श्रीकांत की जोड़ी ने ऐसा किया था. तब गावस्कर ने 166 और श्रीकांत ने 51 रनों की पारी खेली थी.
1986 में सिडनी में सुनील गावस्कर और क्रिस श्रीकांत की जोड़ी ने इतिहास रचा था. तब दोनों ने शतक जड़े थे. गावस्कर ने 172 और श्रीकांत ने 116 रनों की पारी खेली थी.
अब केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल चौथे ऐसे भारतीय ओपनर बन गए हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अर्धशतक जड़े हैं. हालांकि, अभी दोनों नाबाद हैं. ऐसे में यह जोड़ी और भी कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है.