• December 1, 2024

एडिलेड टेस्ट के लिए लगभग तय है भारत की प्लेइंग 11, इन खिलाड़ियों की जगह पक्की

एडिलेड टेस्ट के लिए लगभग तय है भारत की प्लेइंग 11, इन खिलाड़ियों की जगह पक्की
Share

IND vs AUS Adelaide Test: टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया में अभी तक दमदार प्रदर्शन देखने को मिला है. भारत ने पहले टेस्ट में जीत के बाद वॉर्मअप मैच भी जीत लिया है. टीम इंडिया ने इसमें प्राइम मिनिस्टर इलेवन को 6 विकेट से हराया. अब सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा. भारत की इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन लगभग फाइनल है. टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों की जगह तय है. इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ-साथ शुभमन गिल का नाम भी शामिल है.

कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज के पहले मैच में नहीं खेले थे. वे उस समय मुंबई में थे. लेकिन अब वापसी कर चुके हैं. रोहित प्लेइंग इलेवन में भी शामिल होंगे. रोहित के साथ-साथ गिल की भी वापसी होगी. शुभमन चोट की वजह से पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे. अब वे वापसी कर चुके हैं. गिल ने वॉर्मअप मैच में 50 रनों की पारी खेली. इस दौरान 7 चौके लगाए. 

हर्षित राणा की जगह लगभग तय –

हर्षित राणा की जगह दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में लगभग तय है. उन्होंने वॉर्मअप मैच में घातक गेंदबाजी की. उन्होंने 6 ओवरों में 44 रन देकर 4 विकेट झटके. राणा ने टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भी दम दिखाया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान 3 विकेट झटके थे. वहीं दूसरी पारी में 1 विकेट लिया था. इनके साथ-साथ वाशिंगटन सुंदर को भी मैदान पर उतरने का मौका मिल सकता है.

टीम इंडिया इन खिलाड़ियों को कर सकती है बाहर –

गिल और रोहित की वापसी के साथ ही प्लेइंग इलेवन से दो खिलाड़ियों को बाहर जाना पड़ सकता है. इनमें पहला नाम देवदत्त पडिक्कल का है. वे पर्थ टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाए थे. वहीं ध्रुव जुरेल को भी ब्रेक दिया जा सकता है. 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन – यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, नीतीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

 

यह भी पढ़ें : IPL 2025 में इन तीन टीमों के पास हैं सबसे घातक ऑलराउंडर, विस्फोटक बैटिंग से मचा देंगे कहर




Source


Share

Related post

Vijay Hazare Trophy: Defending champions Karnataka beat Mumbai; enter fourth straight semifinal | Cricket News – The Times of India

Vijay Hazare Trophy: Defending champions Karnataka beat Mumbai;…

Share Karnataka’s Devdutt Padikkal, right, and Karun Nair run between the wickets during the Vijay Hazare Trophy 2025-26…
अपने घर में मैच से मिली ट्रॉफी नहीं रखते विराट, 45वां ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड जीतकर खोला राज

अपने घर में मैच से मिली ट्रॉफी नहीं…

Share विराट कोहली की उम्र बढ़ रही है, लेकिन इसके साथ ही वो रिकॉर्ड्स तोड़ने की रफ्तार भी…
‘Won’t go back to any version of me that did not know you’: Anushka Sharma’s post goes viral | Cricket News – The Times of India

‘Won’t go back to any version of me…

Share Virat Kohli, Anushka Sharma Actor and cricketer Virat Kohli‘s wife Anushka Sharma generally stays away from the…