• March 2, 2023

टीम इंडिया ने मैच में की वापसी, महज़ 12 रनों के अंदर 6 ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज़ों को भेजा पवेलियन

टीम इंडिया ने मैच में की वापसी, महज़ 12 रनों के अंदर 6 ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज़ों को भेजा पवेलियन
Share

India vs Australia 3rd Indore Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच ने एक बार फिर अपना रुख पलटा है. जहां पहले दिन मैच ऑस्ट्रेलिया के कब्ज़े मे दिखाई दे रहा था, अब टीम इंडिया ने दूसरे दिन शानदार वापसी कर ली है. भारतीय गेंदबाज़ एक बार फिर भारतीय टीम को गेम में वापस ले आए हैं. दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय गेंदबाज़ों को सामने घुटने टेक दिए. ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 197 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम ने आखिरी के 11 रनों पर कुल 6 विकेट गंवा दिए. 

पीटर हैंड्सकॉम्ब के रूप में मेहमान टीम का 186 रन पर पांचवां विकेट गिरा था. हैंड्सकॉम्ब 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला रुका ही नहीं और टीम ने 12 रनों अंदर कुल 6 विकेट गंवा दिए. इसमें 188 रन पर कैमरून ग्रीन (21), 192 रन पर मिचेल स्टार्क (1), 196 रन पर एलेक्स कैरी (3), 197 रन पर टॉड मर्फी (0) और 197 रन पर ही नाथन लियोन (5) शामिल रहे. इस दौरान आर आश्विन और उमेश यादव ने 3-3 विकेट चटकाए. 

दूसरे दिन ऐसा हुई थी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया ने पहला दिन खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बोर्ड पर लगा लिए थे. टीम ने यहीं से दूसरे दिन की शुरुआत की और कंगारू टीम ने 186 रन पर पांचवां विकेट गंवाया, फिर विकेट की झड़ी लग गई. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में खत्म करते हुए 88 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. पहली पारी में उस्मान ख्वाजा ने टीम के लिए सर्वाधिक 60 रनों की पारी खेली. उनकी पारी में कुल 4 चौके शामिल रहे. 

ऐसी रही भारतीय गेंदबाज़ी

इस पारी में भारत की ओर से स्पिनर के साथ-साथ फॉस्ट बॉलर भी काफी हद्द तक कामयाब रहे. रवींद्र जडेजा ने 32 रन खर्च कर सबसे ज़्यादा 4 विकेट चटकाए. इसके अलावा अश्विन और उमेश यादव के हाथ 3-3 सफलताएं लगीं. 

 

ये भी पढ़ें…

सुप्रीम कोर्ट से परमिशन और फिर ICC का अप्रूवल, यौन शोषण के आरोपी संदीप लामिछाने ने ऐसे बनाई नेपाल की स्क्वाड में जगह



Source


Share

Related post

क्या होता है वॉटर सैल्यूट? टीम इंडिया के प्लेन पर क्यों हुई पानी की बौछार; वीडियो हुआ वायरल

क्या होता है वॉटर सैल्यूट? टीम इंडिया के…

Share Team India Victory Parade: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया…
टीम इंडिया को नहीं दी बधाई, हार्दिक के रोने पर भी नहीं आया Natasa Stankovic का कोई रिएक्शन

टीम इंडिया को नहीं दी बधाई, हार्दिक के…

Share Hardik Pandya Natasa Stankovic: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद…
Ashwin rejoins India Cements, set to play a big role in Superking Ventures

Ashwin rejoins India Cements, set to play a…

Share R. Ashwin. | Photo Credit: VIJAY SONEJI India off-spinner R. Ashwin has returned to the India Cements…