• November 20, 2023

वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में हार के बाद टीम इंडिया के सपोर्ट में उतरे बॉलीवुड से साउथ तक के स्टार्स

वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में हार के बाद टीम इंडिया के सपोर्ट में उतरे बॉलीवुड से साउथ तक के स्टार्स
Share

IND Vs Aus World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच हुआ था. हालांकि इंडियन क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने से चूक गई और ऑस्ट्रेलियन टीम एक बार फिर विश्व कप विजेता बन गई. वर्ल्ड कप हारने  के बाद इंडियन टीम काफी टूटी हुई नजर आई ऐसे में दीपिका पादुकोण से लेकर विक्की कौशल तक बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स भारतीय क्रिकेट टीम की हिम्मत बने हैं. इन सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इंडियन टीम का हौसला बढ़ाया है.

रणवीर-दीपिका ने टीम इंडिया की सराहना की
भारत विश्व कप फाइनल नहीं जीत सका, लेकिन टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी थी. टीम इंडिया के लिए अपना सपोर्ट दिखाते हुए बी टाउन एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा की एक तस्वीर शेयर की है. वहीं रणवीर सिंह ने लिखा कि टीम इंडिया की हार से हर कोई दुखी है, लेकिन उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा है. रणवीर ने लिखा, “कभी हाई कभी लो, कुछ अच्छे दिन, कुछ बुरे दिन. कुछ जीत, कुछ हार. वह खेल है. यही जीवन है. हम सभी निराश हैं, लेकिन आइए अपने बॉयज की सराहना करें जिन्होंने अपना सब कुछ दिया.”

विक्की कौशल ने टीम इंडिया को बताया बेस्ट टीम
इस बीच, विक्की कौशल ने भी भारतीय क्रिकेट टीम की सराहना की और लिखा कि यह सबसे अच्छी टीम है. विक्की ने लिखा, “अभी भी वहां बेस्ट टीम है. इस सीडब्ल्यूसी में टीम इंडिया द्वारा दिखाया गया स्किल और कैरेक्टर, ग्रीट एंड ग्रेस काबिलेतारीफ रहा है. आप लोगों पर हमेशा गर्व रहेगा! भारत… भारत!!!.”

ईशा देलो को टीम इंडिया पर गर्व
वहीं ईशा देओल ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “चाहे कुछ भी हो… हमें आप पर गर्व है! अच्छा खेली टीम इंडिया.”


वरुण तेज ने टीम इंडिया के लिए कही ये बात
साउथ इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स ने भी वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार के बाद टीम इंडिया की हिम्मत बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किये. वरुण तेज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लिखा, ‘पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया द्वारा टीम वर्क और कौशल का शानदार प्रदर्शन, यह सिर्फ हमारी रात नहीं है! आपने हमारा दिल जीत लिया है और हम हमेशा आपके साथ हैं!!! छठी बार सीडब्ल्यूसी विजेता बनने पर टीम ऑस्ट्रेलिया को बधाई! #ब्लूफॉरएवर.”

लावण्या ने टीम इंडिया को किया सपोर्ट
वरुण तेज की नई नवेली दुल्हन लावण्या ने भी भारत की हार पर इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट शेयर किया, उन्होंने लिखा , ‘इस फैक्ट के बावजूद कि हम हार गए हैं, इस तथ्य के बावजूद कि हमने आज आंसू बहाए हैं, जान लें कि हमें इस बात पर गर्व होना चाहिए कि इस टीम मने क्या और कैसे हासिल किया है. जान लें कि टीम में एक भी खिलाड़ी ऐसा नहीं है जो ऐसा चाहता हो कि ये हो  और कोई भी कहीं भी दूसरे स्थान पर रहना पसंद नहीं करता है, इतने बड़े मंच पर अकेले ही रहें.’

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: ‘इन्हें क्रिकेट की क्या समझ होगी..’ अनुष्का और अथिया पर तंज कसना हरभजन सिंह को पड़ा भारी, यूजर्स ने जमकर लगाई क्लास



Source


Share

Related post

Ranbir Kapoor REPLACES Ranveer Singh in ‘Baiju Bawra’? Sanjay Leela Bhansali’s team begins pre-production – Report | Hindi Movie News – The Times of India

Ranbir Kapoor REPLACES Ranveer Singh in ‘Baiju Bawra’?…

Share Ranbir Kapoor and Sanjay Leela Bhansali have had a longstanding professional relationship. The actor stepped into Bollywood…
‘Don 3’: Arjun Das joins as antagonist opposite Ranveer Singh; filming to begin in January – Reports | – The Times of India

‘Don 3’: Arjun Das joins as antagonist opposite…

Share Farhan Akhtar’s ‘Don 3’ stars Ranveer Singh as the third Don, with Kriti Sanon as the female…
Deepika Padukone keeps it cool in red sweater and denim for airport look; flashes smile before jetting off in style | Hindi Movie News – The Times of India

Deepika Padukone keeps it cool in red sweater…

Share Even at the crack of dawn, Deepika Padukone can’t help but steal the spotlight. On Monday, the…