• October 8, 2024

हारते-हारते बचा भारत, बांग्लादेश को 3 गेंद पर चाहिए थे सिर्फ 2 रन; हार्दिक ने जबड़े से छीनी जीत

हारते-हारते बचा भारत, बांग्लादेश को 3 गेंद पर चाहिए थे सिर्फ 2 रन; हार्दिक ने जबड़े से छीनी जीत
Share

India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इससे पहले टीम इंडिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ किया. फिर टी20 सीरीज के पहले मैच में भी भारतीय टीम ने बांग्लादेश को आसानी से हरा दिया. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 बुधवार को दिल्ली में खेला जाएगा. इससे पहले हम आपको दोनों देशों के बीच हुए सबसे रोमांचक टी20 मुकाबले के बारे में बताने जा रहे हैं. 

इस मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए थे. बांग्लादेश ने भारत के दमदार बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया था. ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश की टीम उलटफेर कर देगी. 

147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे बंगाली टाइगर आसानी से लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे थे. तमीम इकबाल ने 32 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 35 रन बनाए. तीन नंबर पर बैटिंग करने आए शब्बीर रहमान ने सिर्फ 15 गेंद में 26 रन बना डाले. एक समय आठवें ओवर में बांग्लादेश का स्कोर एक विकेट पर 55 रन था. 

फिर बांग्लादेश ने विकेट गंवाए और स्कोर 13वें ओवर में 5 विकेट पर 95 रन हो गया. यहां से लगा अब भारत आसानी से जीत लेगा, लेकिन फिर सात नंबर पर बैटिंग करने आए सौम्या सरकार और मुशफिकुर रहीम ने महत्वपूर्ण रन बनाए. बीच में शाकिब अल हसन ने भी 15 गेंद में 22 रनों की पारी खेली. 

एक समय 19.3 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 6 विकेट पर 145 रन हो गया था. अब यहां से बांग्लादेश को स्कोर बराबर करने के लिए सिर्फ एक रन बनाना था, वहीं जीत के लिए अंतिम तीन गेंद पर दो रन चाहिए थे. लास्ट ओवर फेंक रहे हार्दिक पांड्या को खुद पर यकीन था. उन्होंने अंतिम तीन गेंद पर कोई रन नहीं दिया और भारत को एक रन से जीत दिला दी. यह मैच 2016 टी20 विश्व कप में खेला गया था. 



Source


Share

Related post

Asia Cup 2025: Team India unveils new jersey with powerful message – ‘It’s prestige and honour, we fight for’ | Cricket News – The Times of India

Asia Cup 2025: Team India unveils new jersey…

Share Suryakumar Yadav, Hardik Pandya and Jasprit Bumrah (Video grabs) NEW DELHI: Defending champions India took another big…
Asia Cup 2025: How Jasprit Bumrah, Hardik Pandya spent their time away from cricket | Cricket News – The Times of India

Asia Cup 2025: How Jasprit Bumrah, Hardik Pandya…

Share Jasprit Bumrah and Hardik Pandya (Pic credit: BCCI) NEW DELHI: India kick-started their Asia Cup 2025 title…
Irfan Pathan tags MS Dhoni, says ‘sath baith kar pienge’ in fiery reply to hookah controversy | Cricket News – The Times of India

Irfan Pathan tags MS Dhoni, says ‘sath baith…

Share Irfan Pathan and MS Dhoni (Image credit: X) NEW DELHI: Irfan Pathan has once again found himself…