• October 9, 2024

पहले 41 पर गिरे 3 विकेट, फिर 2 ओवर में बने 50 रन, दिल्ली में टीम इंडिया का धमाका

पहले 41 पर गिरे 3 विकेट, फिर 2 ओवर में बने 50 रन, दिल्ली में टीम इंडिया का धमाका
Share

IND vs BAN 2nd T20 First Innings: भारत ने दूसरे टी20 मैच में पहले खेलते हुए 221 रन बना लिए हैं. भारतीय पारी के सबसे बड़े हीरो नितीश रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) रहे, जिन्होंने अपने दूसरे इंटरनेशनल मैच में ही 74 रन की तूफानी पारी खेलकर दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में समां बांध दिया है. टीम इंडिया ने 41 रन के भीतर ही 3 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन वहां से नितीश रेड्डी और रिंकू सिंह ने जलवा बिखेरते हुए टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया. बांग्लादेश के लिए सबसे बढ़िया गेंदबाजी तस्कीन अहमद ने की, जिन्होंने शानदार इकॉनमी रेट के साथ बॉलिंग करते हुए 2 विकेट चटकाए.

टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा 25 रन के स्कोर तक पवेलियन लौट गए थे. सैमसन ने 10 रन और अभिषेक शर्मा 15 रन बनाकर आउट हो गए. उनके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव भी 8 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. उसके बाद नितीश रेड्डी और रिंकू सिंह ने मिलकर महज 48 गेंद में 108 रन जोड़ कर भारत को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया. नितीश ने 34 गेंद में 74 रन बनाए, जिसके दौरान उन्होंने 4 चौके और 7 छक्के लगाए. दूसरी ओर रिंकू ने 29 गेंद में 53 रन बनाए.

आखिरी 8 ओवर में बने 99 रन

एक समय टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 122 रन था. उससे अगले ही ओवर में मेहदी हसन 26 रन लुटा बैठे. यहां से रनों ने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि चौके और छक्कों की बरसात होती रही. आखिरी 8 ओवरों में भारतीय टीम ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए कुल 99 रन बटोरे. 14वें ओवर में नितीश 74 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह ने रनों की रफ्तार कम नहीं होने दी.

हार्दिक ने 19 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 32 रन बटोरे. 19वें ओवर तक टीम इंडिया ने 213 रन बना लिए थे और ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे भारतीय टीम 230 रनों का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी. मगर आखिरी ओवर में कुल 3 विकेट गिरे, जिससे टीम इंडिया का स्कोरबोर्ड पर 221 रन लगा पाई. बांग्लादेश की बात करें तो रिशाद हुसैन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. वहीं तस्कीन अहमद, तनजिम हसन साकिब और मुस्तफिजुर रहमान ने 2-2 विकेट लिए.

यह भी पढ़ें:

पॉर्न स्टार मिया खलीफा संग दिखे वसीम अकरम, पाक दिग्गज ने खुलेआम किया प्रतिबंधित कंपनी का प्रमोशन



Source


Share

Related post

India create history, set a new T20 world record during thrilling win against South Africa | Cricket News – Times of India

India create history, set a new T20 world…

Share Indian players celebrate after winning the third T20I against South Africa. (AP Photo) NEW DELHI: Team India…
India’s top-order batting needs improvement for second T20I against South Africa – Times of India

India’s top-order batting needs improvement for second T20I…

Share Abhishek Sharma (PTI Photo) India will face South Africa in the second T20 international match on Sunday.…
Watch: Suryakumar Yadav, Marco Jansen involved in heated exchange of words during 1st T20I | – Times of India

Watch: Suryakumar Yadav, Marco Jansen involved in heated…

Share (Photo credit: Screengrab from video posted on X) NEW DELHI: India skipper Suryakumar Yadav and Proteas quick…