• September 15, 2023

बांग्लादेश के खिलाफ हार ने भारतीय बल्लेबाजी की पोल खोली, वर्ल्ड कप की तैयारी पर उठे सवाल

बांग्लादेश के खिलाफ हार ने भारतीय बल्लेबाजी की पोल खोली, वर्ल्ड कप की तैयारी पर उठे सवाल
Share

India vs Bangladesh, Asia Cup 2023: भारतीय टीम को एशिया कप 2023 के सुपर-4 में बांग्लादेश के खिलाफ 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में टीम इंडिया को जीत हासिल करने के लिए 266 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम 259 रन बनाकर सिमट गई. इस मुकाबले में हार से अब भारतीय टीम की वर्ल्ड कप के लिए तैयारियों पर जरूर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. इस एशिया कप में टीम इंडिया को नेपाल के बाद मुकाबले में पहली बार लक्ष्य का पीछा करने का मौका मिला, लेकिन शुभमन गिल को छोड़कर अन्य सभी बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया.

गिल के छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज नहीं दिखा सका कमाल

बांग्लादेश के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया जो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. वहीं वनडे में डेब्यू कर रहे तिलक वर्मा भी 5 रन बनाकर आउट हो गए. केएल राहुल भी लगातार बढ़ते रन गति के दबाव में अपना विकेट गंवा बैठे. ईशान किशन बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाजों के सामने साफतौर पर संघर्ष करते हुए दिखाई दिए.

वहीं सूर्यकुमार यादव जिनको लंबे समय के बाद मौका मिला था वह भी अहम समय पर अपना विकेट गंवा बैठे. गिल को छोड़कर टीम के अहम बल्लेबाजों का लक्ष्य का पीछा करते हुए यह प्रदर्शन जरूर सभी के लिए एक चिंता का विषय है.

गेंदबाजों ने दिया बांग्लादेश को वापसी को मौका

इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम एक समय 59 के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी. लेकिन यहां से टीम 50 ओवरों में 265 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. इसकी सबसे बड़ी वजह टीम इंडिया के गेंदबाजों द्वारा बीच के ओवरों में बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर अहम दबाव ना बना पाना था और इससे उन्हें वापसी करने का मौका मिल गया.

खराब फील्डिंग अहम मौके पर छोड़े कैच

टीम इंडिया की इस मुकाबले में फील्डिंग भी काफी खराब देखने को मिली. तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने अहम मौके पर आसान कैच छोड़ दिया. वहीं विकेटकीपर की भूमिका में खेल रहे केएल राहुल ने भी शाकिब अल हसन का एक आसान कैच विकेट के पीछे छोड़ दिया. जिसके बाद वह ह्रदय के साथ शतकीय साझेदारी करने में कामयाब हुए और 80 रनों की पारी भी खेली.

 

यह भी पढ़ें…

Asia Cup 2023: इरफान पठान ने पाकिस्तान के लिए मजे, कहा- अब फाइनल कम से कम…



Source


Share

Related post

संजू सैमसन पर आया विराट कोहली का असर, पांचों मुकाबलों में एक ही तरीके से हुए आउट

संजू सैमसन पर आया विराट कोहली का असर,…

Share Sanju Samson Out In Same Way In 5 Matches: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की…
‘Did we forget that it was an international match?’: R Ashwin questions Harshit Rana’s concussion substitution | Cricket News – The Times of India

‘Did we forget that it was an international…

Share Ravichandran Ashwin and Harshit Rana NEW DELHI: The controversy over Harshit Rana coming in as a concussion…
रोहित शर्मा बने टी20 टीम ऑफ द ईयर के कप्तान, ऐसा रहा है हिटमैन का प्रदर्शन

रोहित शर्मा बने टी20 टीम ऑफ द ईयर…

Share Rohit Sharma: भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का टाइटल अपने नाम किया था. इस भारतीय…