• June 25, 2025

लाइव मैच में भिड़ गए रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर! जमकर लड़ने लगे इंडियन खिलाड़ी!

लाइव मैच में भिड़ गए रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर! जमकर लड़ने लगे इंडियन खिलाड़ी!
Share

Ravindra Jadeja vs Shardul Thakur: भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट का पांचवा दिन (IND vs ENG 1st Test Day 5) पूरी तरह इंग्लैंड के नाम रहा, शार्दुल ठाकुर ने लगातार 2 गेंदों पर 2 विकेट (बेन डकेट और हैरी ब्रूक) लेकर मैच में जान जरूर डाली थी, लेकिन उसके बाद टीम के पक्ष में कुछ नहीं गया. पांचवे दिन ठाकुर की बहस रवींद्र जडेजा से हो गई.

पांचवे दिन बेन डकेट और जैक क्रॉली ने पारी को आगे बढ़ाया, इंग्लैंड को जीत के लिए 350 रन चाहिए थे और 10 विकेट हाथ में थे. भारत की फील्डिंग पांचवे दिन भी खराब ही रही, यशस्वी जायसवाल ने बेन डकेट का कैच तब छोड़ा जब वो 97 रन पर खेल रहे थे, इसके बाद उन्होंने 149 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. शार्दुल ठाकुर ने 54वें ओवर में डकेट को आउट करने के बाद अगली ही गेंद पर हैरी ब्रूक को आउट कर दिया, जिन्होंने पहली पारी में 99 रन बनाए थे. इसके बाद रवींद्र जडेजा को भी पहली सफलता मिली, उन्होंने बेन स्टोक्स को आउट किया.

आपस में क्यों भिड़े शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा

ब्रूक के आउट होने के बाद मैच रोमांचक बन गया था, अब जो रुट ही अनुभवी बल्लेबाज बचे थे और उनके विकेट के साथ भारत मैच में पकड़ मजबूत कर सकता था. इस बीच रवींद्र जडेजा के ओवर में रुट ने एक शॉट खेला, जो मिड विकेट की तरफ गया. मिड ऑन पर खड़े शार्दुल दौड़कर गेंद तक पहुंचे लेकिन उनसे गेंद छूट गई, जहाँ 1 रन मिलना चाहिए था वहां 3 रन हो गए.

गेंद छूटने के बाद शार्दुल वहीं बैठ गए, कुछ देर बाद वह गेंद पकड़ने वापस दौड़े. अगर वह गेंद छूटने के साथ ही वापस उसे पकड़ने जाते तो ज्यादा से ज्यादा 2 ही रन होते. इस पर रवींद्र जडेजा उनसे गुस्सा हो गए, उन्होंने चिल्लाकर उनसे कुछ कहा तो शार्दुल ने भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मेरा पैर फिसल गया था, मैं गिर गया था. स्क्रीन पर देखने से ऐसा लगा कि जडेजा ने शार्दुल से कहा कि फिसल भी गया तो वापस तो गेंद जल्दी से पकड़ता.

बारिश होने के बाद ग्राउंड में फिसलन थी

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट के पांचवे दिन करुण नायर ने भी एक गेंद छोड़ दी थी, जिस पर चौका गया था. रीप्ले में दिखा कि गेंद नायर के हाथ में आने से कुछ समय पहले ही उछल गई थी. ऐसे ही एक मिसफील्ड ऋषभ पंत से भी हुई थी. बारिश के कारण मैदान पर फिसलन भी थी.




Source


Share

Related post

सूर्यकुमार का एशिया कप खेलना कंफर्म, टीम इंडिया के एलान से पहले पास किया फिटनेस टेस्ट

सूर्यकुमार का एशिया कप खेलना कंफर्म, टीम इंडिया…

Share भारतीय क्रिकेट टीम और उसके फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है. टीम इंडिया के टी20…
Virat Kohli’s 2018 masterclass against England still outshines Shubman Gill’s run-fest in 2025 | Cricket News – Times of India

Virat Kohli’s 2018 masterclass against England still outshines…

Share Virat Kohli (L) and Shubman Gill (R) have both led India in England and had superb scoring…
Arshdeep Singh mimics fan’s ‘Jaiswal’ chant in girly voice, Yashasvi Jaiswal can’t stop laughing – WATCH | Cricket News – Times of India

Arshdeep Singh mimics fan’s ‘Jaiswal’ chant in girly…

Share Yashasvi Jaiswal and Arshdeep Singh NEW DELHI: India clinched a thrilling six-run win over England in a…