• February 16, 2024

दूसरे दिन रनों का पहाड़ खड़ा करने उतरेगी टीम इंडिया, ध्रुव जुरेल डेब्यू में करना चाहेंगे कमाल

दूसरे दिन रनों का पहाड़ खड़ा करने उतरेगी टीम इंडिया, ध्रुव जुरेल डेब्यू में करना चाहेंगे कमाल
Share

India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा. सिर्फ 33 रनों पर तीन विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम ने जोरदार वापसी की और पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट पर 326 रन बना डाले. स्टम्प्स के समय रवींद्र जडेजा 110 और कुलदीप यादव 01 रन पर नाबाद लौटे. 

भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 131 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. इस दौरान हिटमैन के बल्ले से 14 चौके और 3 छक्के निकले. रोहित और जडेजा ने चौथे विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी की. रोहित के आउट होने के बाद सरफराज खान ने डेब्यू टेस्ट में 62 रनों की यादगार पारी खेली. 

सरफराज और जडेजा के बीच 77 रनों की साझेदारी हुई. जडेजा की गलती की वजह से सरफराज डेब्यू में शतक जड़ने से चूक गए. वह 62 रनों पर रन होकर पवेलियन लौटे. जडेजा अब तक अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं. हालांकि, यशस्वी जायसवाल 10, शुभमन गिल 00 और रजत पाटीदार 05 का बल्ला नहीं चला. 

इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज मार्क वुड ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. वहीं लेफ्ट आर्म स्पिनर टॉम हार्टले ने एक विकेट चटकाया. इसके अलावा अन्य किसी भी गेंदबाज को कोई सफलता नहीं मिली. 

रोहित ने जड़ा 11 वां शतक 

इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने टेस्ट करियर का अपना 11वां शतक जड़ा. वह टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में 15वें नंबर पर आ गए हैं. टेस्ट क्रिकेट में लंबे वक्त के बाद रोहित के बल्ले से सेंचुरी निकली है. उनका पिछला टेस्ट शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई 2023 में आया था. 

रवींद्र जडेजा ने जड़ा शतकों का ‘चौका’

राजकोट में लगाया गया शतक रवींद्र जडेजा का टेस्ट क्रिकेट में चौथा शतक है. हालांकि, राजकोट में उनका बल्ला हमेशा चलता है. रणजी ट्रॉफी में इसी मैदान पर जडेजा ने तिहरा शतक लगाया था. वहीं जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 3000 से ज्यादा रन और 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय भी बन गए हैं. 



Source


Share

Related post

‘They were very lucky in that way’: Kuldeep Yadav reveals how South Africa batters outplayed Team India’s plan on Day 2 | Cricket News – The Times of India

‘They were very lucky in that way’: Kuldeep…

Share Kuldeep Yadav reacted to the Guwahati pitch on Day 2, what worked for Team India, and what…
Live: फिर टॉस हार गया भारत, टेम्बा बावुमा ने चुनी बल्लेबाजी; देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Live: फिर टॉस हार गया भारत, टेम्बा बावुमा…

Share भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टेस्ट गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. आज…
SA के खिलाफ ODI सीरीज से बाहर हुए शुभमन गिल, तो कौन बनेगा कप्तान? ये 2 खिलाड़ी हैं दावेदार

SA के खिलाफ ODI सीरीज से बाहर हुए…

Share भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने में अब करीब 10 दिन का…