- February 15, 2024
राजकोट टेस्ट में भी दिखेगा ‘बुमराह मैजिक’ या स्पिनर्स लूटेंगे महफिल? जानें पिच का मिजाज
Rajkot Pitch: राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट आज (15 फरवरी) से खेला जाएगा. मुकाबले से पहले लोगों के मन में ये सवाल ज़रूर पैदा हो रहा होगा कि राजकोट में पिच का वर्ताव कैसा होगा. क्या हमें शुरुआती दोनों टेस्ट के जैसी पिच देखने को मिलेगी या यहां कुछ अलग होगा? तो राजकोट की पिच को लेकर पूर्व भारतीय पेसर ज़हीर खान और पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ओवैस शाह ने बात की. दोनों बताया कि यहां ‘बुमराह मैजिक’ दिखेगा या स्पिनर्स महफिल लूट लेंगे.
जियो सिनेमा पर बात करते हुए ज़हीर खान ने कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि हैदराबाद और विशाखापटनम जैसी ही पिच होगी. उस तरह की सतह पर हमें पहले दो दिन गेंद और बल्ले के बीच अच्छी लड़ाई देखने को मिलेगी और स्पिन तीसरे दिन खेल में आती है. आप थोड़ी बहुत रिवर्स स्विंग भी देखेंगे और फिर चौथे और पांचवें दिन स्पिनर्स का दबदबा होगा.”
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ओवैस शाह ने ज़हीर खान की बात से इत्तेफाक रखते हुए कहा, “अगर ऐसा पैटर्न है, तो ये देखने वालों के लिए शानदार अनुभव होगा और फैंस आनंद लेंगे.”
ओवैस शाह ने आगे कहा, “बड़ा मैच-अप जसप्रीत बुमराह और इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर्स बैटर्स के बीच होगा. वो इसलिए क्योंकि बुमराह राजकोट में रिवर्स स्विंग हासिल करने में कारगर होंगे. जब वो पुरानी गेंद से बॉलिंग करते हैं, तो इंग्लैंड बैटर्स के लिए मुश्किल बन जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें विकेट मिल रहे हैं और वो रन नहीं दे रहे हैं.”
दो मैचों में बुमराह ने लिए सबसे ज़्यादा विकेट
बता दें कि अब तक खेले जा चुके दोनों टेस्ट में बुमराह कुल 15 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. बुमराह अब तक सीरीज़ में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. हैदराबाद में खेले गए सीरीज़ के पहले मुकाबले में उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए थे. इसके बाद विशाखापटनम में खेले गए मुकबाले में बुमराह ने 9 विकेट झटके थे.
ये भी पढे़ं…