• January 22, 2023

शुभमन गिल के निशाने पर है शिखर धवन का रिकॉर्ड, देखें कैसे अय्यर को भी छोड़ सकते हैं पीछे

शुभमन गिल के निशाने पर है शिखर धवन का रिकॉर्ड, देखें कैसे अय्यर को भी छोड़ सकते हैं पीछे
Share

Shubman Gill India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इसमें भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने पिछले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने एक मैच में दोहरा शतक जड़ा था. गिल जल्द ही शिखर धवन और श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. वे भारत के लिए सबसे तेज 2000 रन बना सकते हैं. 

शुभमन टीम इंडिया के लिए सबसे तेज 500 और 1000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. अब उनकी निगाहें सबसे तेज 1500 और 2000 रन बनाने पर होंगी. गिल ने अभी तक खेले 20 वनडे मैचों में 1142 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक दोहरा शतक और 3 शतक लगाए हैं. वे 5 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. अब गिल 358 रनों की जरूरत है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा परफॉर्म किया है. अगर गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मौका मिला तो वे इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 1500 रन बनाने का रिकॉर्ड श्रेयस अय्यर के नाम दर्ज है. जबकि सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम दर्ज है. धवन सबसे तेज 2500, 3000 और 3500 वनडे रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी हैं. अगर गिल लगातार अच्छा परफॉर्म करते रहे तो वे उनका रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

गौरतलब है कि शुभमन भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने दो मैचों में 248 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 25 चौके और 9 छक्के लगाए हैं. गिल ने पहले वनडे में 149 गेंदों का सामना करते हुए 208 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 19 चौके और 9 छक्के लगाए थे. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैच खेले जा चुके हैं. अब सीरीज का आखिरी मैच इंदौर में 24 जनवरी को खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें : IND vs NZ: धोनी-कोहली की लिस्ट में शामिल हुए रोहित शर्मा, ऐसा करने वाले भारत के तीसरे कप्तान

 



Source


Share

Related post

‘A Dream Come True for a Billion of Us’: Rohit Sharma & His Boys Share Reactions After Being Crowned Champions – News18

‘A Dream Come True for a Billion of…

Share Rohit Sharma remains lost for words after winning the T20 World Cup 2024. (Image: X/@ImRo45) It is…
Team India to get Rs. 125 crore for winning ICC T20 World Cup 2024, announces Jay Shah | Cricket News – Times of India

Team India to get Rs. 125 crore for…

ShareNEW DELHI: BCCI secretary Jay Shah on Saturday praised India’s title win in the T20 World Cup, stating…
शब्दों से जवाब नहीं देना…, जो लोग मुझे 1% नहीं जानते…, ट्रोल करने वालों पर बरसे हार्दिक

शब्दों से जवाब नहीं देना…, जो लोग मुझे…

Share Hardik Pandya Statement in Hindi: 2024 टी20 वर्ल्ड कप से पहले हार्दिक पांड्या के लिए कुछ भी…