• September 8, 2023

Watch: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले केएल राहुल ने 45 मिनट किया विकेटकीपिंग का अभ्यास

Watch: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले केएल राहुल ने 45 मिनट किया विकेटकीपिंग का अभ्यास
Share

Asia Cup 2023, KL Rahul: 2023 एशिया कप में 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमें सुपर-4 राउंड में भिड़ेंगी. इस महामुकाबले के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह टीम के साथ जड़ गए हैं. राहुल लंबे वक्त के बाद फिट हुए हैं, ऐसे में सबके मन में सवाल था कि क्या वह विकेटकीपिंग कर पाएंगे. 

शुक्रवार को केएल राहुल ने अपने आलोचकों को कड़ा जवाब देते हुए नेट में करीब 45 मिनट तक विकेटकीपिंग की. इससे पहले उन्होंने नेट्स पर जमकर बल्लेबाजी का अभ्यास भी किया था. 

राहुल के नेट पर कड़े विकेटकीपिंग अभ्यास को देखकर भारत के रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले सुपर-4 मैच के लिए उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की संभावना भी बढ़ गयी है. राहुल ने भारत के लिए अंतिम वनडे इस साल मार्च में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. 

राहुल ने प्रेमदासा स्टेडियम में स्टंप पर खड़े रहकर शुरुआत की और दो सहयोगी स्टाफ ने बल्लेबाज और गेंदबाज की भूमिकाएं निभाईं, जो स्पिनरों के खिलाफ विकेटकीपिंग का अभ्यास था. राहुल को ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद को लपकने का अभ्यास कराया गया और वह पूरे समय बिना किसी परेशानी के अभ्यास करते रहे. 

राहुल ने फिर अपना ध्यान लेग साइड पर गेंद लपकने में लगाया. वह बिना किसी परेशानी के गेंद पकड़ते रहे. इस ड्रिल के बाद उनकी स्टंपिंग की क्षमता का भी मूल्यांकन किया गया. बाद में कुलदीप यादव ने बल्लेबाजी और राहुल ने बायें हाथ के बल्लेबाज के खिलाफ विकेटकीपिंग अभ्यास किया. 

हालांकि टीम प्रबंधन को उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर गहराई से विचार करना होगा. राहुल की अनुपस्थिति में ईशान किशन विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं. किशन ने चार मैचों में चार अर्धशतक जड़कर सभी को प्रभावित किया है, जिसमें तीन वेस्टइंडीज और एक पाकिस्तान के खिलाफ आया था. 

ये भी पढ़ें-

‘वह वर्ल्ड कप का पहला मैच भी खेलेगा…’, ईशान किशन या केएल राहुल के सवाल पर संजय मांजरेकर ने दिया जवाब




Source


Share

Related post

IND vs ENG: Navjot Singh Sidhu predicts India’s XI for crucial Manchester Test; calls Mohammed Siraj ‘unsung hero’ | Cricket News – Times of India

IND vs ENG: Navjot Singh Sidhu predicts India’s…

Share Indian cricket team head coach Gautam Gambhir and captain Shubman Gill ahead of the fourth Test. (Getty…
पाकिस्तान के खिलाफ एकजुट हुए भारतीय दिग्गज, इरफान-यूसुफ पठान के बाद एक और भारतीय ने उठाया कदम

पाकिस्तान के खिलाफ एकजुट हुए भारतीय दिग्गज, इरफान-यूसुफ…

Share World Championship Of Legends 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स 2025 का तीसरा मुकाबला रविवार, 20 जुलाई को…
IND vs ENG: Not Jasprit Bumrah, Team India assistant coach calls this speedster ‘a lion’ | Cricket News – Times of India

IND vs ENG: Not Jasprit Bumrah, Team India…

Share London: India’s bowler Mohammed Siraj celebrates with teammates after taking the wicket of England’s batter Ben Duckett…