- September 8, 2023
Watch: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले केएल राहुल ने 45 मिनट किया विकेटकीपिंग का अभ्यास
Asia Cup 2023, KL Rahul: 2023 एशिया कप में 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमें सुपर-4 राउंड में भिड़ेंगी. इस महामुकाबले के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह टीम के साथ जड़ गए हैं. राहुल लंबे वक्त के बाद फिट हुए हैं, ऐसे में सबके मन में सवाल था कि क्या वह विकेटकीपिंग कर पाएंगे.
शुक्रवार को केएल राहुल ने अपने आलोचकों को कड़ा जवाब देते हुए नेट में करीब 45 मिनट तक विकेटकीपिंग की. इससे पहले उन्होंने नेट्स पर जमकर बल्लेबाजी का अभ्यास भी किया था.
राहुल के नेट पर कड़े विकेटकीपिंग अभ्यास को देखकर भारत के रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले सुपर-4 मैच के लिए उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की संभावना भी बढ़ गयी है. राहुल ने भारत के लिए अंतिम वनडे इस साल मार्च में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.
Another picture & haters shivering! 🥳
KL Rahul is now keeping in a more match-like situation with a batter in front of the stumps. He is being given throwdowns outside the off-stump from halfway down the pitch.#KLRahul | #AsiaCup23 | #INDvPAK pic.twitter.com/TElK5Xn5Bx
— Kunal Yadav (@Kunal_KLR) September 8, 2023
राहुल ने प्रेमदासा स्टेडियम में स्टंप पर खड़े रहकर शुरुआत की और दो सहयोगी स्टाफ ने बल्लेबाज और गेंदबाज की भूमिकाएं निभाईं, जो स्पिनरों के खिलाफ विकेटकीपिंग का अभ्यास था. राहुल को ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद को लपकने का अभ्यास कराया गया और वह पूरे समय बिना किसी परेशानी के अभ्यास करते रहे.
राहुल ने फिर अपना ध्यान लेग साइड पर गेंद लपकने में लगाया. वह बिना किसी परेशानी के गेंद पकड़ते रहे. इस ड्रिल के बाद उनकी स्टंपिंग की क्षमता का भी मूल्यांकन किया गया. बाद में कुलदीप यादव ने बल्लेबाजी और राहुल ने बायें हाथ के बल्लेबाज के खिलाफ विकेटकीपिंग अभ्यास किया.
हालांकि टीम प्रबंधन को उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर गहराई से विचार करना होगा. राहुल की अनुपस्थिति में ईशान किशन विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं. किशन ने चार मैचों में चार अर्धशतक जड़कर सभी को प्रभावित किया है, जिसमें तीन वेस्टइंडीज और एक पाकिस्तान के खिलाफ आया था.
ये भी पढ़ें-
‘वह वर्ल्ड कप का पहला मैच भी खेलेगा…’, ईशान किशन या केएल राहुल के सवाल पर संजय मांजरेकर ने दिया जवाब