• September 8, 2023

Watch: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले केएल राहुल ने 45 मिनट किया विकेटकीपिंग का अभ्यास

Watch: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले केएल राहुल ने 45 मिनट किया विकेटकीपिंग का अभ्यास
Share

Asia Cup 2023, KL Rahul: 2023 एशिया कप में 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमें सुपर-4 राउंड में भिड़ेंगी. इस महामुकाबले के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह टीम के साथ जड़ गए हैं. राहुल लंबे वक्त के बाद फिट हुए हैं, ऐसे में सबके मन में सवाल था कि क्या वह विकेटकीपिंग कर पाएंगे. 

शुक्रवार को केएल राहुल ने अपने आलोचकों को कड़ा जवाब देते हुए नेट में करीब 45 मिनट तक विकेटकीपिंग की. इससे पहले उन्होंने नेट्स पर जमकर बल्लेबाजी का अभ्यास भी किया था. 

राहुल के नेट पर कड़े विकेटकीपिंग अभ्यास को देखकर भारत के रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले सुपर-4 मैच के लिए उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की संभावना भी बढ़ गयी है. राहुल ने भारत के लिए अंतिम वनडे इस साल मार्च में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. 

राहुल ने प्रेमदासा स्टेडियम में स्टंप पर खड़े रहकर शुरुआत की और दो सहयोगी स्टाफ ने बल्लेबाज और गेंदबाज की भूमिकाएं निभाईं, जो स्पिनरों के खिलाफ विकेटकीपिंग का अभ्यास था. राहुल को ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद को लपकने का अभ्यास कराया गया और वह पूरे समय बिना किसी परेशानी के अभ्यास करते रहे. 

राहुल ने फिर अपना ध्यान लेग साइड पर गेंद लपकने में लगाया. वह बिना किसी परेशानी के गेंद पकड़ते रहे. इस ड्रिल के बाद उनकी स्टंपिंग की क्षमता का भी मूल्यांकन किया गया. बाद में कुलदीप यादव ने बल्लेबाजी और राहुल ने बायें हाथ के बल्लेबाज के खिलाफ विकेटकीपिंग अभ्यास किया. 

हालांकि टीम प्रबंधन को उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर गहराई से विचार करना होगा. राहुल की अनुपस्थिति में ईशान किशन विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं. किशन ने चार मैचों में चार अर्धशतक जड़कर सभी को प्रभावित किया है, जिसमें तीन वेस्टइंडीज और एक पाकिस्तान के खिलाफ आया था. 

ये भी पढ़ें-

‘वह वर्ल्ड कप का पहला मैच भी खेलेगा…’, ईशान किशन या केएल राहुल के सवाल पर संजय मांजरेकर ने दिया जवाब




Source


Share

Related post

हार्दिक और मुरली कार्तिक के बीच हुई ‘भयंकर’ लड़ाई? वीडियो देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

हार्दिक और मुरली कार्तिक के बीच हुई ‘भयंकर’…

Share Hardik Pandya and Murali Kartik Fight: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा…
भारत ने जीता पहला टी20, पहले बनाया सबसे बड़ा टोटल; फिर न्यूजीलैंड को 48 रन से चटाई धूल

भारत ने जीता पहला टी20, पहले बनाया सबसे…

Share IND vs NZ 1st T20I Full Highlights: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बुधवार (21…
रोहित-कोहली और गंभीर में तकरार! भारतीय कोच ने जो कहा आपको जरूर जानना चाहिए

रोहित-कोहली और गंभीर में तकरार! भारतीय कोच ने…

Share गौतम गंभीर, रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. पिछले दिनों इस तरह…