• December 15, 2023

अपने जन्मदिन पर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बने कुुलदीप यादव, आधी टीम को कर दिया आउट

अपने जन्मदिन पर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बने कुुलदीप यादव, आधी टीम को कर दिया आउट
Share

Best Bowling in Birthday: साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई टीम इंडिया ने आखिरी टी20 मैच में एक शानदार जीत दर्ज करके सीरीज़ को 1-1 से बराबर कर दिया. इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्होंने एक शानदार शतकीय पारी की मदद से अपनी टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया था. हालांकि, उसके बाद जब गेंदबाजी की बारी आई, तो बर्थडे बॉय कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया.

कुलदीप यादव ने जन्मदिन पर सबसे अच्छी गेंदबाजी

इस मैच के बाद कुलदीप यादव पुरुष टी20 क्रिकेट के इतिहास में जन्मदिन के दिन सबसे अच्छी गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इस मैच में भारत के बाएं हाथ के इस स्पिन गेंदबाज ने सिर्फ 2.5 ओवर किए, जिसमें कुल 17 रन देकर मेज़बान टीम के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. 17 रन देकर 5 विकेट लेने टी20 क्रिकेट में किसी बर्थडे बॉय द्वारा किया गया सबसे अच्छा प्रदर्शन है.

इस लिस्ट में कुलदीप यादव के बाद श्रीलंका का वानिन्दु हसरंगा का नाम आता है, जिन्होंने 2021 में अपने जन्मदिन पर भारत के खिलाफ कोलंबो के मैदान पर हुए एक टी20 मैच में सिर्फ 9 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे. 

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर का नाम शामिल है. इमरान ताहिर ने 2014 में चटगांव के मैदान पर नीदरलैंड्स के खिलाफ हुए टी20 मैच में अपने जन्मदिन पर 21 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे. लिहाजा ये तीन गेंदबाजी प्रदर्शन टी20 क्रिकेट में जन्मदिन पर किए गए सबसे अच्छे प्रदर्शन है.

युवराज और जडेजा ने भी किया था अच्छा प्रदर्शन

भारतीय गेंदबाजों में बात करें तो कुलदीप यादव के अलावा के अलावा युवराज सिंह, और रविंद्र जडेजा ने भी अपने-अपने जन्मदिन पर टी20 मैच खेला है, और उसमें अच्छा प्रदर्शन किया है. सबसे पहले युवराज सिंह ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में हुए मैच में अपने जन्मदिन पर 23 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे. 

उनके अलावा रविंद्र जडेजा ने 2020 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद में हुए एक टी20 मैच में अपने जन्मदिन पर 30 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था. टी20 क्रिकेट में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले इन तीनों भारतीय गेंदबाद में दो चीज कॉमन है. ये तीनों बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज है, और सभी का जन्मदिन दिसंबर में ही आता है.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: भारत के खिलाफ कप्तान बवूमा और रबाडा के बिना खेलेगी साउथ अफ्रीका? टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले लगा बड़ा झटका



Source


Share

Related post

‘Emotionally drained’: RR owner explains the real reason behind Sanju Samson’s trade | Cricket News – The Times of India

‘Emotionally drained’: RR owner explains the real reason…

Share Sanju Samson (Photo by Pankaj Nangia/Getty Images) Sanju Samson’s long association with the Rajasthan Royals has officially…
Ravindra Jadeja makes history, joins Ian Botham in elite Test cricket club | Cricket News – The Times of India

Ravindra Jadeja makes history, joins Ian Botham in…

Share India’s Ravindra Jadeja (AP Photo/Aijaz Rahi) India all-rounder Ravindra Jadeja achieved a remarkable milestone at Eden Gardens…
घमंडी हो गए हैं…, पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की हरकत पर बवाल, वीडियो हो रहा वायरल

घमंडी हो गए हैं…, पहले टेस्ट में जसप्रीत…

Share भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वैसे तो शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, लेकिन भारत बनाम…