• June 29, 2024

रनों की होगी बारिश या उखड़ेंगे स्टम्प्स, भारत-दक्षिण अफ्रीका फाइनल में किसका साथ देगी पिच?

रनों की होगी बारिश या उखड़ेंगे स्टम्प्स, भारत-दक्षिण अफ्रीका फाइनल में किसका साथ देगी पिच?
Share

T20 World Cup 2024 Final: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में पहुंच चुकी है. अब उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शनिवार शाम फाइनल मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में स्पिनर्स के मुकाबले पेसर्स को ज्यादा मदद मिल सकती है. इसके साथ-साथ खूब रन भी बन सकते हैं. इस मैदान पर वेस्टइंजीज ने इंग्लैंड के खिलाफ 2022 में 224 रन बनाए थे. अब टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका का मैच होगा.

बारबाडोस में बड़ा स्कोर बन सकता है. यहां वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ 2022 में एक मैच में 224 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 204 रन ही बना पायी थी. अब भारत का दक्षिण अफ्रीका से मैच होगा. इस मुकाबले में रोहित शर्मा विस्फोटक पारी खेल सकते हैं. रोहित पिछले दो मैचों में लगातार अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. इसके साथ-साथ सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत भी कमाल दिखा सकते हैं. टीम इंडिया अगर पहले बैटिंग करते हुए 200 से ज्यादा रन बना लेती है तो उसके लिए जीत आसान हो सकती है.

स्पिन या पेस, पिच किसका देगी साथ –

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक बारबाडोस की पिच पर स्पिनर्स से ज्यादा पेसर्स सफल रहे हैं. लिहाजा टीम इंडिया इसको ध्यान में रखते हुए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा विनिंग कॉम्बिनेशन को भी रख सकते हैं. अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडिन मार्करम और क्विंटन डी कॉक के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. कुलदीप यादव भी डीकॉक के खिलाफ सफल रहे हैं. इस वजह से ज्यादा संभावना है कि भारत प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करेगा.

अर्शदीप सिंह दिखा सकते हैं कमाल –

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कमाल दिखा सकते हैं.  अर्शदीप ओपनर्स पर भारी पड़ सकते हैं. वे फॉर्म में हैं और जसप्रीत बुमराह के साथ एक छोर की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.

यह भी पढ़ें : IND vs SA Final: किसके सिर सजेगा ताज, फैसला होगा आज; भारत के पास 17 साल का सूखा खत्म करने का मौका



Source


Share

Related post

घमंडी हो गए हैं…, पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की हरकत पर बवाल, वीडियो हो रहा वायरल

घमंडी हो गए हैं…, पहले टेस्ट में जसप्रीत…

Share भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वैसे तो शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, लेकिन भारत बनाम…
IND vs SA: Why is Kagiso Rabada not playing 1st Test at Eden Gardens in Kolkata? | Cricket News – The Times of India

IND vs SA: Why is Kagiso Rabada not…

Share South Africa’s Kagiso Rabad (AP Photo/K.M. Chaudary) South African captain Temba Bavuma chose to bat first against…
टॉप 5 क्रिकेटर जिन्होंने जीते सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड्स, भारत के दो दिग्गज पर

टॉप 5 क्रिकेटर जिन्होंने जीते सबसे ज्यादा ‘प्लेयर…

Share अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी खिलाड़ी की निरंतरता और मैच पर पकड़ का सबसे बड़ा सबूत होता है,…