• July 27, 2024

आज भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा पहला टी20, मोहम्मद सिराज को लग चुकी है चोट 

आज भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा पहला टी20, मोहम्मद सिराज को लग चुकी है चोट 
Share

India vs Sri Lanka 1st T20I: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज़ की शुरुआत आज यानी 27 जुलाई, शनिवार से होगी. टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज़ खेलने के लिए मौजूद है. इस दौरे के ज़रिए टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी मैदान पर वापस लौटेंगे. हालांकि इस सीरीज़ से पहले भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज चोटिल हो गए थे. सिराज को अभ्यास के दौरान चोट लगी थी. 

सिराज के सीधे पैर में चोट लगी थी. अब तक सिराज को लेकर इस तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि वह टी20 सीरीज़ के पहले मुकाबले में खेलेंगे या नहीं. 

कब और कहां होगा पहला टी20?

बता दें भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला पहला टी20 मुकाबला 27 जुलाई, शनिवार को खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी. मैच पल्लेकेले के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. टी20 सीरीज़ के तीनों ही मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में ही होंगे. 

भारत बनाम श्रीलंका टी20 इंटरनेशनल हेड टू हेड 

भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 29 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन मैचों में टीम इंडिया ने 19 में जीत दर्ज की, जबकि श्रीलंका सिर्फ 9 जीत ही अपने नाम कर सकी है. वहीं दोनों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. 

इससे पहले भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज़ जनवरी 2023 में खेली गई थी. इस सीरीज़ में भारत ने 2-1 से जीत अपने नाम की थी. हालांकि तब भारत ने सीरीज़ घरेलू सरज़मीं पर खेली थी. वहीं इस बार की सीरीज़ श्रीलंका में खेली जाएगी. 

टी20 सीरीज़ के लिए भारतीय स्क्वॉड 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, रियान पराग, खलील अहमद, शिवम दुबे.

टी20 सीरीज़ के लिए श्रीलंका का स्क्वॉड

कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चैरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना,बिनुरा फर्नांडो, दिनेश चांडीमल, कुसल परेरा, असिथा फर्नांडो, डुनिथ वेलालेज, चामिंडु विक्रमसिंघे. 

 

ये भी पढ़ें…

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक्स तक पहुंचा इजरायल-हमास युद्ध! गूंजा इस मुस्लिम देश का नाम?



Source


Share

Related post

How MS Dhoni made Virat Kohli’s nickname ‘cheeku’ famous | Cricket News – Times of India

How MS Dhoni made Virat Kohli’s nickname ‘cheeku’…

Share It’s not a secret that Virat Kohli‘s nickname is ‘Cheeku‘, neither is the story behind it. But…
सुमित ने लगातार दूसरी बार जीता गोल्ड मेडल, पैरालंपिक में नया रिकॉर्ड किया कायम

सुमित ने लगातार दूसरी बार जीता गोल्ड मेडल,…

Share<p style="text-align: justify;">पेरिस पैरालंपिक में अब तक भारत के खाते में कुल 7 मेडल आ चुके हैं. अब…
‘I respect everyone, but…’: Jasprit Bumrah ‘smartly’ tells who are batsmen tough to bowl to – Watch | Cricket News – Times of India

‘I respect everyone, but…’: Jasprit Bumrah ‘smartly’ tells…

Share NEW DELHI: India pace spearhead Jasprit Bumrah is one of the premier fast bowlers in international cricket,…