- July 11, 2023
यशस्वी जायसवाल की प्लेइंग इलेवन में जगह तय? अजिंक्य रहाणे ने दिया संकेत
Yashasvi Jaiswal India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए भारत ने यशस्वी जायसवाल को टीम में जगह दी है. युवा बल्लेबाज यशस्वी ने घरेलू मैचों में अच्छा परफॉर्म किया. भारत के अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने यशस्वी की तारीफ की है. उनकी बातों से यह भी संकेत मिला की यशस्वी पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में भी होंगे. रहाणे ने यशस्वी को टैलेंटेड खिलाड़ी बताया है.
रहाणे ने यशस्वी की जमकर तारीफ की. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा, ”मैं उसके (यशस्वी जायसवाल) लिए खुश हूं. वह प्रतिभाशाली खिलाड़ी है. उसने घरेलू मैचों में मुंबई के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. उसने आईपीएल में भी अच्छा परफॉर्म किया है. वह जिस तरीके से रेड बॉल क्रिकेट खेलते हैं, उसने पिछले साल दिलीप ट्रॉपी में दमदार प्रदर्शन किया था. मुंबई के लिए अच्छा रिकॉर्ड रहा है.”
रहाणे ने यशस्वी को पहले टेस्ट से पहले खास मैसेज दिया. उन्होंने कहा, ”मेरा उसके लिए यही मैसेज है कि सिर्फ बैटिंग पर ध्यान दे. इंटरनेशनल क्रिकेट और बाकी बातों के बारे में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. सिर्फ इतना ही करना है कि मैदान पर जाकर खुलकर खेलना है. यही जरूरी चीज है.” उन्होंने कहा, ”हम वेस्टइंडीज को हल्के में नहीं ले रहे हैं. मुझे नहीं पता कि लोग बाहर क्या बात करते हैं, लेकिन हम उन्हें हल्के में नहीं ले रहे हैं. उनका पिछले कुछ सालों में यहां टेस्ट क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. हमारा लक्ष्य यहां परिस्थिति के हिसाब से खेलना है.”
बता दें कि भारत-वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से डोमिनिका में टेस्ट मैच खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का दूसरा मैच 20 जुलाई से त्रिनिदाद में खेला जाएगा. इस सीरीज के बाद वनडे और टी20 मैच खेले जाएंगे.
यह भी पढ़ें : INDW vs BANW: टीम इंडिया की रोमांचक जीत पर कप्तान हरमनप्रीत की प्रतिक्रिया, पढ़ें किसे दिया क्रेडिट