• July 5, 2023

Watch: वेस्टइंडीज में सर गारफील्ड सोबर्स से मिले कोहली-रोहित समेत टीम इंडिया के खिलाड़ी

Watch: वेस्टइंडीज में सर गारफील्ड सोबर्स से मिले कोहली-रोहित समेत टीम इंडिया के खिलाड़ी
Share

Indian Cricket Team Meet Sir Garfield Sobers: भारतीय टीम अपने अगले दौरे के लिए वेस्टइंडीज़ पहुंच गई है. इस दौरे पर टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट की सीरीज़ खेलेगी. दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से टेस्ट मैच के ज़रिए होगी. पहला टेस्ट डोमिनिका मे खेला जाएगा. वहीं इस दौरे की शुरुआत से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज़ के पूर्व दिग्गज सर गारफील्ड सोबर्स से मुलाकात की. 

सर गारफील्ड सोबर्स से भारतीय खिलाड़ियों की मुलाकात का वीडियो बीसीसीआई की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. भारतीय टीम अभी बारबाडोस में मौजूद है. वीडियो मे देखा जा सकता है कि सबसे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सर गारफील्ड सोबर्स से मुलाकात की. इसके बाद हेड कोच राहुल और टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे दिखाई दिए. 

इसके बाद वीडियो में आगे किंग कोहली दिखाई दिए. कोहली ने भी सर गारफील्ड सोबर्स से मुलाकात और हैंड शेक किया. कोहली और सर गारफील्ड सोबर्स के बीच कुछ बातचीत भी हुई. इसके बाद कोच राहुल द्रविड़ ने शुभमन गिल को सर गारफील्ड सोबर्स से मिलवाया. फिर वीडियो में तेज़ गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर दिखाई दिए. इसके बाद अंत में आर अश्विन और राहुल द्रविड़ ने सर गारफील्ड सोबर्स से बातचीत की. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, “बारबाडोस में और महानता की कंपनी में!”

वेस्टइंडीज़ के दिग्गज हैं सर गारफील्ड सोबर्स

बता दें कि सर गारफील्ड सोबर्स वेस्टइंडीज़ के दिग्गज बल्लेबाज़ों में से एक रहे हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज़ के लिए 1954 से 1974 के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला है. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 93 टेस्ट और 1 वनडे मैच खेला है. टेस्ट की 160 पारियों में बल्लेबाज़ी करते सर गारफील्ड सोबर्स ने 57.78 की औसत से 8032 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 26 शतक और 30 अर्धशतक निकले हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 365* का रहा है. 

वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), के.एस.भरत (विकेटकीपर),ईशान किशन (विकेटकीपर), आर.अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.

वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए भारतीय वनडे स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.

 

ये भी पढे़ं…

IND vs WI: विराट कोहली ने शेयर किए 2 रहस्मयी पोस्ट, एक में एकता तो दूसरी पर तुलना को लेकर लिखी बात




Source


Share

Related post

“He Will Get Rs 18 Crore”: India Star Tipped To Bag Mega IPL Deal. Not Rohit Sharma, Virat Kohli Or Jasprit Bumrah | Cricket News

“He Will Get Rs 18 Crore”: India Star…

Share The Indian Premier League (IPL) 2025 player regulations are out. The 10 franchises have been…
कौन है टीम इंडिया का ‘गजनी’? खुद रोहित शर्मा ने खोला राज; जानकर चौंक जाएंगे आप

कौन है टीम इंडिया का ‘गजनी’? खुद रोहित…

Share Rohit Sharma on The Great Indian Kapil Show: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट…
India were superb, but don’t forget how officials nearly messed it up

India were superb, but don’t forget how officials…

Share Perhaps they should have given the Person of the Match Award to Rohit Sharma. And he could…