• June 23, 2023

क्या टीम इंडिया से केएल राहुल हो गई छुट्टी? भारतीय टेस्ट टीम को मिला नया उपकप्तान

क्या टीम इंडिया से केएल राहुल हो गई छुट्टी? भारतीय टेस्ट टीम को मिला नया उपकप्तान
Share

KL Rahul IND vs WI: भारतीय टीम जुलाई में वेस्टइंडीज़ का दौरा करेगी. इस दौरे पर टीम इंडिया टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज़ खेलेगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से दौरे के लिए टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान कर दिया है. दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से टेस्ट मैच के ज़रिए से होगी. भारतीय टेस्ट टीम में उपकप्तान के रूप में बड़ा बदवाल देखने को मिला है. 

स्टार बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे को भारतीय टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है. रहाणे ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के ज़रिए ही टीम में वापसी की थी और एक मैच के बाद ही उन्हें टीम की उपकप्तानी सौंप दी गई है. रहाणे को उपकप्तान बनता देख ऐसे कयास लगने शुरू हो गए हैं कि टीम के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल की छुट्टी हो सकती है. 

इससे पहले केएल राहुल भारतीय टीम टेस्ट टीम के उपकप्तान थे. हालांकि, इन दिनों राहुल अपनी इंजरी से रिकवर हो रहे हैं और वो चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. लेकिन वहीं, इस साल फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो मैचों में केएल राहुल को खराब प्रदर्शन के चलते टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. 

अब टीम में रहाणे के रूप में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. रहाणे ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के ज़रिए एक साल से अधिक समय बाद टीम में वापसी की थी और अब उन्हें टेस्ट टीम का उपकप्तान बना दिया गया है. रहाणे के उपकप्तान बनते ही खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल के लिए टीम में जगह हासिल करने का खतरा बढ़ गया है. 

अब तक ऐसा रहा रहाणे और राहुल का टेस्ट करियर 

रहाणे अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 83 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 142 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 38.96 की औसत से 5066 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं केएल राहुल अब तक 47 टेस्ट खेल चुके हैं. इन मैचों की 81 पारियों में उन्होंने 33.44 की औसत से 2642 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 13 अर्धशतक जड़े हैं. 

वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.

 

ये भी पढ़ें…

Ashwin-Dhoni: अश्विन ने भारतीय टीम मैनेजमैंट पर कसा तंज, धोनी की कप्तानी का दिया उदाहरण



Source


Share

Related post

India vs South Africa Live Streaming, 3rd T20I: When And Where To Watch Live Telecast | Cricket News

India vs South Africa Live Streaming, 3rd T20I:…

Share India vs South Africa 3rd T20I live streaming and live telecast© AFP India vs South…
‘No request’ from BCCI but Australian media report claims India wanted… | Cricket News – Times of India

‘No request’ from BCCI but Australian media report…

Share Abhishek Nayar and Gautam Gambhir. (BCCI Photo) PERTH: The Indian team management has decided to allow the…
ICC continues discussion on Champions Trophy schedule with participating nations

ICC continues discussion on Champions Trophy schedule with…

Share ICC continued discussions on the Champions Trophy schedule with the participating nations amid speculation that the entire…