• July 24, 2025

इंडिया-UK के बीच FTA पर मुहर, भारत के लिए खुला बाजार,छठी इकोनॉमी के साथ डील के क्या-क्या फायदे?

इंडिया-UK के बीच FTA पर मुहर, भारत के लिए खुला बाजार,छठी इकोनॉमी के साथ डील के क्या-क्या फायदे?
Share

India-UK FTA: भारत और ब्रिटेन के बीच सालों की बातचीत के बाद आखिर फ्री ट्रेड डील पर बात पक्की हो गई. इससे न केवल कई चीजें सस्ती हो जाएंगी, बल्कि दोनों देशों में रोजगार और निवेश के भी रास्ते खुलेंगे. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर की उपस्थिति में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और उनके ब्रिटिश समकक्ष जोनाथन रेनॉल्ड्स ने फ्री ट्रेड डील (FTA) पर हस्ताक्षर किए. 

दोनों देशों के बीच खूब होगा कारोबार 

दोनों देशों के बीच लगभग 56 अरब डॉलर का कारोबार है, जिसे साल 2030 तक दोगुना करने का लक्ष्य है. इस डील के तहत भारत ने 2030 तक 250 अरब डॉलर के इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट का भी लक्ष्य रखा है. भारत और ब्रिटेन के इस फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के तहत 99 परसेंट भारतीय एक्सपोर्ट पर से टैरिफ हटेगा. इनमें कपड़ों से लेकर समुद्री उत्पाद, लेदर, जूते, खिलौने, ऑटो कंपोनेंट, ऑर्गेनिक केमिकल जैसे कई सारी इंडस्ट्रीज के सामान कवर किए जाते हैं.

उदाहरण के तौर पर मौजूदा समय में भारत से ब्रिटेन जाने वाले कपड़ों पर 12 परसेंट, केमिकल पर 8 परसेंट और बेस मेटल पर 10 परसेंट ड्यूटी फी लगाई जाती है. इस डील के बाद अब इन सामानों के एक्सपोर्ट पर से टैरिफ हटा दिए जाएंगे. इसके अलावा, तमाम मेडिकल डिवाइस भी ब्रिटेन में जीरो टैरिफ पर एक्सपोर्ट किए जाएंगे. भारतीय पेशेवरों को तीन साल तक सोशल सिक्योरिटी पेमेंट से छूट दी जाएगी. 

भारत से अंगूर, कटहल जाएंगे लंदन 

भारत ने इस डील में डेयरी, सेब, खाना पकाने के तेल, ओट्स जैसे संवेदनशील कृषि उत्पादों को पूरी तरह से बाहर रखा है, जिस पर अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए बात अटकी हुई है क्योंकि अमेरिका इन क्षेत्रों में अपनी पहुंच बढ़ाना चाहता है, जबकि अपने देश के किसानों के हितों की रक्षा करते हुए भारत ऐसा नहीं करने देना चाहता.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वाणिज्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि ”ड्यूटी-फ्री एक्सेस से अगले तीन सालों में भारत के कृषि निर्यात में 20 परसेंट से ज्यादा का उछाल आ सकता है, जिससे 2030 तक 100 अरब डॉलर के कृषि निर्यात लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी.” साथ ही, कटहल, बाजरा, अंगूर, प्याज, मसाले, चाय-कॉफी, प्रोसेस्ड फूड, जैविक औषधीय जड़ी-बूटी, झींगा, टूना, अचार जैसे उत्पादों के निर्यात को भी बल मिलेगा.

ये भी पढ़ें: 

India-UK Free Trade Deal से अमेरिका और जापान को करोड़ों का नुकसान! लिस्ट में कई और भी देश

 




Source


Share

Related post

BJP plans nationwide outreach to apprise people of GST reforms | India News – The Times of India

BJP plans nationwide outreach to apprise people of…

Share NEW DELHI: With the BJP planning a nationwide outreach programme to apprise people, including traders, of the…
‘अमेरिकी राष्ट्रपति विचार बदलने के आदी’, ट्रंप के बयान पर पूर्व भारतीय राजदूत ने क्यों चेताया?

‘अमेरिकी राष्ट्रपति विचार बदलने के आदी’, ट्रंप के…

Share अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत-अमेरिका के संबंधों पर सकारात्मक टिप्पणी करने के बाद…
Not Just Playing Around: How Sports Acts As A Bridge In India-Australia Relations

Not Just Playing Around: How Sports Acts As…

Share Last Updated:September 06, 2025, 04:21 IST While cricket remains a passion shared by both nations, India has…