• February 6, 2023

नए साल में पैसेंजर व्हीकल ने मचाई धूम, जनवरी में ऑटो कंपनियों ने बेची 18 लाख नई गाड़ियां

नए साल में पैसेंजर व्हीकल ने मचाई धूम, जनवरी में ऑटो कंपनियों ने बेची 18 लाख नई गाड़ियां
Share

FADA Sales Data January 2023 India: देश के ऑटो सेक्टर (Auto Sector) से जुड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है. सेमीकंडकर की सप्लाई में काफी सुधार आ गया है. इसका सीधा असर नए साल (New Year 2023) के पहले महीने यानि जनवरी में सामने आ रहा है. इस महीने में पैसेंजर व्हीकल ने देश में शानदार सेल अपने नाम दर्ज की है. वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी है. जानिए मार्केट में कितने फीसदी ऑटो सेल बढ़ी है. 

पैसेंजर व्हीकल की बढ़ी डिमांड 

कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बाद इस साल जनवरी में गाड़ियों की बिक्री अचानक बढ़ गई है. जिसमें पैसेंजर व्हीकल (Passenger Vehicles), दोपहिया (Two Wheelers) और ट्रैक्टरों (Tractors) के मजबूत रजिस्ट्रेशन के चलते टोटल रिटेल ऑटो बिक्री (Auto Sale) में 14 फीसदी का उछाल देखा गया है. FADA ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि, जनवरी, 2023 में अलग-अलग कैटेगरी में गाड़ियों की कुल बिक्री बढ़कर 18,26,669 यूनिट्स पर पहुंच गया है. पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 16,08,505 यूनिट्स रहा था. यानि पिछले साल की तुलना में लगभग 2 गाड़ियों की डिमांड जनवरी के महीने में बढ़ गई है.

16 फीसदी बढ़े कमर्शियल व्हीकल 

जनवरी 2023 में सबसे ज्यादा तिपहिया वाहनों (Three Wheeler) की रिटेल बिक्री 59 फीसदी बढ़कर 41,487 यूनिट्स पर आ गई है. वहीं दूसरी ओर, कमर्शियल व्हीकल (Commercial Vehicle Sales) का रजिस्ट्रेशन 16 फीसदी बढ़कर 82,428 यूनिट्स पर पहुंच गया है. इससे पहले जनवरी, 2022 में कमर्शियल वाहनों की बिक्री 70,853 यूनिट्स रही थी. पिछले महीने ट्रैक्टर बिक्री 8 फीसदी बढ़कर 73,156 यूनिट्स हो गई, जबकि पिछले साल 2022 इसी महीने में यह आंकड़ा 67,764 यूनिट्स रहा था.

paisa reels

पैसेजर व्हीकल की 22 फीसदी बढ़ा

FADA आंकड़ों के अनुसार, जनवरी में पैसेजर व्हीकल का रजिस्ट्रेशन 22 फीसदी बढ़कर 3,40,220 यूनिट्स पर पहुंच गया है. यह आंकड़ा एक साल पहले समान अवधि में 2,79,050 यूनिट्स पर था. पिछले महीने जनवरी में दोपहिया वाहनों की रिटेल बिक्री बढ़कर 12,65,069 यूनिट्स हो गई, जबकि जनवरी, 2022 में यह आंकड़ा 11,49,351 यूनिट्स रहा था. मतलब दोपहिया वाहनों की बिक्री में 10 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है.

जानिए FADA ने क्या कहा 

इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, एफएडीए के प्रेसिडेंट मनीष राज सिंघानिया (FADA President, Manish Raj Singhania) का कहना है कि जनवरी 2023 में वाहनों की कुल रिटेल बिक्री पिछले साल की समान अवधि की तुलना में बढ़ी है. यह प्री-कोविड यानी जनवरी, 2020 की तुलना में अब भी 8 फीसदी तक प्रतिशत कम है. सिंघानिया ने यह भी कहा कि चीन में कारखाना गतिविधियां एक बार फिर रफ्तार पकड़ रही हैं, ऐसे में कलपुर्जों और सेमीकंडक्टर की वैश्विक आपूर्ति की स्थिति में सुधार हुआ है. इससे वाहनों की आपूर्ति बेहतर हो रही है. 

ये भी पढ़ें – Fixed Deposit Rates: अब इस बैंक ने फिक्‍स डिपॉजिट पर बढ़ाई ब्याज दर, जानिए अब कितना मिलेगा



Source


Share

Related post