• January 20, 2023

विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ी बढ़ोतरी, 10.417 अरब डॉलर बढ़कर 572 बिलियन डॉलर तक पहुंचा

विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ी बढ़ोतरी, 10.417 अरब डॉलर बढ़कर 572 बिलियन डॉलर तक पहुंचा
Share

India Forex Reserves: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 10.417 अरब डॉलर बढ़कर 572 बिलियन डॉलर तक पहुंच चुका है. यह इस साल में किसी सप्ताह के दौरान सबसे बड़ी बढ़ोतरी मानी जा रही है. इससे पहले के सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में 1.268 अरब डॉलर की कमी आई थी और यह 561.583 अरब डॉलर पर था. इसका मतलब है कि एक सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार 10.417 अरब डॉलर बढ़ा है. 

साल 2021 के दौरान अक्टूबर में विदेशी मुद्रा भंडार ऑल टाइम हाई लेवल 645 ​अरब डॉलर पर था. हालांकि इसके बाद से ​सेंट्रल बैंक रुपये को बचाने के लिए कई कदम उठाए ​थे. इसके बाद से विदेशी मुद्रा भंडार में तेजी से गिरावट देखी गई है और यह करीब 100 ​अरब डॉलर तक गिर चुकी थी. वहीं अक्टूबर 2022 के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में एक हफ्त के दौरान सबसे अधिक 14.721 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज हुई थी.

फॉरेन करेंसी असेट्स में भी इजाफा 

केंद्रीय बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार कुल मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा माने जाने वाली फॉरेन करेंसी असेट्स  (एफसीए) सप्ताह में 9.078 अरब डॉलर बढ़कर 505.519 अरब डॉलर हो चुकी है. डॉलर में विदेशी मुद्रा असेट में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्राओं में आई कमी और बढ़ोतरी के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है. 

आईएमएफ में रखें देश की मुद्रा में भी बढ़ोतरी 

इसके अलावा स्वर्ण भंडार का मूल्य सप्ताह में 1.106 अरब डॉलर बढ़कर 42.89 अरब डॉलर हो गया है. आंकड़ों के अनुसार, स्पेशल ड्राविंग राइट्स (एसडीआर) 14.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.364 अरब डॉलर हो गया है. एक सप्ताह के दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में रखा देश का मुद्रा भंडार भी 8.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.227 अरब डॉलर हो गया. 

बता दें कि कि ​आरबीआई की ओर से पिछले साल गिरते रुपये को बचाने के लिए कई कदम उठाए गए थे. आरबीआई ने रेपो रेट में कई बार बढ़ोतरी की थी. इस बीच, विदेशी मुद्रा भंडार में बड़ी कमी देखी गई थी. हालांकि पिछले कुछ महीनों से विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी हुई है. 

यह भी पढ़ें

Vande Bharat Trains: भारत में जल्द दौड़ेंगी स्लीपर कोच वाली 200 वंदे भारत ट्रेनें, जानिए रेलवे का पूरा प्लान 



Source


Share

Related post

‘Heard The Voice Of The Middle Class’: FM Sitharaman On Budget, Rupee, Trump Tariff War & Opposition – News18

‘Heard The Voice Of The Middle Class’: FM…

Share Last Updated:February 02, 2025, 16:35 IST In an interview to PTI, FM Nirmala Sitharaman said the budget…
Rupee falls to record 85.77 vs $, forex kitty at 8-month low – Times of India

Rupee falls to record 85.77 vs $, forex…

Share MUMBAI: The rupee closed at a record low of 85.77 against the dollar on Friday, marking its…
India’s Forex Reserves Drop by .463 Billion to 4.805 Billion – News18

India’s Forex Reserves Drop by $3.463 Billion to…

Share Last Updated:November 02, 2024, 09:41 IST For the week ended October 25, foreign currency assets, a major…