• April 5, 2024

पाकिस्तानी दहशतगर्दों को वहीं के लोगों से मरवा रहा भारत? पाक एक्सपर्ट बोले- हमारे मुल्क के लोग 50 हजार रुपये में ही लोगों को मार देते हैं

पाकिस्तानी दहशतगर्दों को वहीं के लोगों से मरवा रहा भारत? पाक एक्सपर्ट बोले- हमारे मुल्क के लोग 50 हजार रुपये में ही लोगों को मार देते हैं
Share

पाकिस्तान में इन दिनों एक-एक कर दहशतर्दों का खात्मा हो रहा है. मुंबई हमले से लेकर कश्मीर में आतंक फैलाने वाले आतंकियों के खिलाफ ये कार्रवाई हुई हैं. इसे लेकर पाकिस्तान के एक्सपर्ट कमर चीमा का कहना है कि ये कार्रवाई भारत की ओर से की जा रही हैं. उनका कहना है कि भारत अपने लोगों को भेजने के बजाय पाकिस्तान में ही रहने वालों से ये काम करवा रहा है. पाकिस्तान के पास पैसा नहीं है और इसका फायदा भारत उठा रहा है. बस 50-50 हजार रुपये देकर वह पाकिस्तानियों को मरवा रहा है. 

कमर चीमा का कहना है कि भारत की इंटेलीजेंस एजेंसियां अंडरकवर मिशन चला रही हैं. उन्होंने कहा कि इसे लेकर द गार्जियन की एक रिपोर्ट आई है, जिसमें भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों से बात करके यह बताया गया है. कमर चीमा ने कहा, ‘भारत पाकिस्तान के अंदर कई सारी एक्स्ट्रा ज्यूडिशियल किलिंग्स में शामिल है. उनका हौसला देखिए कि वह किस तरह उन लोगों को ट्रैक कर रहे हैं, जो कश्मीर के जिहाद में शामिल हैं. कैसे चुन-चुन कर वो उनको मार रहे हैं.  भारत की स्ट्रेटजी है कि दूसरे मुल्कों में रहने वाले पाकिस्तानी दहशतगर्दों को खत्म करना है.’ कमर चीमा ने आगे कहा कि ये रिपोर्ट कहती है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के लोगों से बात की है और उन्होंने ये बात उनको बताई है. भारत की इंटेलीजेंस कैसे ये कर रही है और खासतौर से 2009 के बाद से. 

कमर चीमा ने कहा, ‘2020 से 20 से ज्यादा को मारा गया है. आप उनका नेटवर्क देखें कि कितनी ज्यादा है सिस्टम में. पाकिस्तानियों को देखें, जो चंद हजार और लाख रुपये में मान जाते हैं और इनके बहुत सारे स्लीपर सेल्स यूएई में बेस्ड हैं. गरीब पाकिस्तानियों को यूएई, मिडिल ईस्ट और यूरोप से फोन आते हैं कि तुम्हें पैसे देंगे तुम इस शख्स को मार दो. पाकिस्तानी कहते हैं ठीक है 50 हजार रुपये दे दो, हम पाकिस्तान में मार देंगे. हमारी लीडरशिप ने पाकिस्तानियों की ये औकात बना दी है कि वो नेशनलिज्म, कौमियत और पाकिस्तान भूल गए हैं. इतनी कम अहमियत कर दी है.’

उन्होंने आगे कहा कि ये जो लोग 2020 से अभी तक मारे गए हैं, कोई है जो पूछ सके किसी से. भारतीयों को कई परवाह ही नहीं है. पाकिस्तान भारत को कुछ कह ही नहीं सकता. भारत तो कहता है कि ये दहशतगर्द हैं. कमर चीमा ने आगे कहा कि इसमें यूएई का बड़ा किरदार है क्योंकि वहां बहुत पाकिस्तानी हैं और बड़ा नेटवर्क है. ऐसे कई पाकिस्तानी भी थे, जिन्हें यूरोप से मरवाया गया. उनमें भारत शामिल नहीं था. दूसरे लोग थे.

पाक एक्सपर्ट कमर चीमा ने कहा कि कुलभूषण जाधव मामले के बाद भारत अब पाकिस्तान के ही लोगों को हायर करता है लोगों को मरवाता है. भारत पाकिस्तान की गुरबद का फायदा उठा रहा है. कमर चीमा ने कहा कि भारत इन रिपोर्ट्स से सहमत नहीं है और उसका कहना है कि उस पर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं. पाकिस्तानी की भी कमजोरी है. इतने पाकिस्तानी मारे गए और वो बोल भी नहीं सका. वो तो जब शोर मचा तब पाकिस्तानी बोले. पाक एक्सपर्ट ने आगे कहा, ‘उससे भी ज्यादा शर्मिंदगी ये है कि 50 हजार रुपये में यहीं के लोगों से ये काम करवाया जा रहा है. कराची में तो 5-10 हजार में बंदा मार देते हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि भारतीय अधिकारी कहते हैं कि वो इजरायल की इंटेलीजेंस एजेंसी मोसाद और रूसी एजेंसी केजीबी से प्रेरित हुए हैं. ये भी इसी तरह दूसरे देशों में ज्यूडिशियल किलिंग्स में शामिल रही हैं.’

पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान में मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड ग्रुप लश्कर-ए-तयैबा के कमांडर अदनान उर्फ अबू हंजला को कराची में गोली मार दी गई थी. वहीं, तीन आतंकियों मौलाना जियाउर रहमान, मुफ्ती कैसर फारूक और शाहिद लतीफ को भी मार दिया गया था.

यह भी पढ़ें:-
भारत में वक्फ बोर्ड, पर्सनल लॉ बोर्ड, मंदिरों के लिए कुछ क्यों नहीं? पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने UCC को लेकर उठाए सवाल



Source


Share

Related post

Hathras stampede key accused Devprakash Madhukar surrenders, claims lawyer | India News – Times of India

Hathras stampede key accused Devprakash Madhukar surrenders, claims…

Share NEW DELHI: The key accused of the Hathras stampede, Devprakash Madhukar, surrendered on Friday and been taken…
PCB Yet To Issue NOCs To Babar Azam, Shaheen Afridi, Says ‘Not Comfortable’ | Cricket News

PCB Yet To Issue NOCs To Babar Azam,…

Share File image of Babar Azam (right) and Shaheen Shah Afridi.© AFP Pakistan captain Babar Azam,…
Congress demands ‘white paper’ from government on Agnipath scheme | India News – Times of India

Congress demands ‘white paper’ from government on Agnipath…

Share NEW DELHI: Congress on Thursday demanded a ‘white paper‘ from the government on the Agnipath scheme alleging…