• March 7, 2024

मालदीव सेना के पास रहेगा भारत के हेलीकॉप्टरों के संचालन का कंट्रोल, MNDF अध‍िकारी का दावा

मालदीव सेना के पास रहेगा भारत के हेलीकॉप्टरों के संचालन का कंट्रोल, MNDF अध‍िकारी का दावा
Share

India-Maldives Row: मालदीव के रक्षा बल ने गुरुवार (7 मार्च) को कहा कि भारत की ओर से दिए गए हेलीकॉप्टर और उसका परिचालन करने वाले असैन्य चालक दल पर मालदीव का संचालन अधिकार होगा. 

मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल (MNDF) के लिए योजना, नीति और संसाधन प्रबंधन के प्रधान निदेशक कर्नल अहमद मुजुथाबा मोहम्मद ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि मालदीव से भारतीय सैनिकों की वापसी के लिए चर्चा जारी है. 

सरकारी प्रसारक ‘पीएसएम न्यूज’ ने बताया कि उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की सरकार ने मालदीव में 10 मई के बाद किसी भी विदेशी सैन्य टुकड़ी को तैनात रहने की अनुमति नहीं देने का फैसला किया है. 

पिछले हफ्ते, भारत ने कहा कि तकनीकी विशेषज्ञों की उसकी पहली असैन्य टीम द्वीपीय राष्ट्र में एक उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर का संचालन करने वाले सैन्य कर्मियों की जगह लेने के लिए मालदीव पहुंच गई है. 

मालदीव पहुंची तकनीकी कर्मियों की पहली टीम 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने 29 फरवरी को साप्ताहिक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा, ”उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर को संचालित करने के लिए तकनीकी कर्मियों की पहली टीम मालदीव पहुंच गई है. यह उन मौजूदा कर्मियों की जगह लेगी जो इस प्लेटफॉर्म का संचालन कर रहे थे.” 

भारत 10 मई तक दो चरणों में हटाएगा सभी म‍िल‍िट्री पर्सनल  

भारतीय सैन्य कर्मियों की वापसी के मुद्दे को संबोधित करने के लिए गठित उच्च स्तरीय कोर समूह की दूसरी बैठक के बाद मालदीव के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि भारत 10 मई तक दो चरणों में अपने सभी सैन्य कर्मियों को हटा लेगा. 

राष्‍ट्रपत‍ि पद संभालने के बाद मुइज्जू ने उठाया था ये मामला 
 
मालदीव के साथ भारत के रिश्ते उस समय तनाव में आ गए जब चीन समर्थक नेता माने जाने वाले मोहम्‍मद मुइज्जू ने नवंबर में राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने के बाद कहा कि वह अपने देश से सभी भारतीय सैन्य कर्मियों को बाहर करने के अपने चुनावी वादे को निभाएंगे. 

यह भी पढ़ें: दुनिया का सबसे अमीर इंसान जो ऊंटों पर लादकर 18 टन सोना ले गया मक्का, कौन था?



Source


Share

Related post

बेटी को जन्म देने के बाद से बीमार हैं ‘दृश्यम’ फेम इशिता दत्ता, बेटे वायु की भी तबीयत खराब

बेटी को जन्म देने के बाद से बीमार…

Share दृश्यम एक्ट्रेस इशिता दत्ता हाल ही में एक बेटी की मां बनी हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने…
क्या 2025 में एलियंस से होगा पहला संपर्क? बाबा वेंगा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी से मचा हड़कंप

क्या 2025 में एलियंस से होगा पहला संपर्क?…

Share खगोलशास्त्रियों ने 1 जुलाई 2025 को एक रहस्यमयी Interstellar पिंड की खोज की, जिसे नाम दिया गया…
‘सन ऑफ सरदार 2’ के लिए अजय देवगन ने नहीं ली फीस, जानें बाकी स्टार कास्ट ने कितने वसूले

‘सन ऑफ सरदार 2’ के लिए अजय देवगन…

Share अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म 1…