• May 11, 2025

पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर तो आगबबूला हुए निशिकांत दुबे, बोले- ‘मुजफ्फराबाद तक पूरा कश्मीर…’

पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर तो आगबबूला हुए निशिकांत दुबे, बोले- ‘मुजफ्फराबाद तक पूरा कश्मीर…’
Share

Nishikant Dubey On India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार (10 मई) को घोषित सीजफायर की स्याही अभी सूखी भी नहीं थी कि महज तीन घंटे के भीतर पाकिस्तान ने एक बार फिर अपना दोहरा चेहरा दिखा दिया. नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान ने गोलीबारी और मोर्टार दागने की शुरुआत कर दी. इस घटना के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाओं का सिलसिला शुरू हो गया है.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और गोड्डा से सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने इस हरकत पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक जोरदार पोस्ट करते हुए लिखा कि भारत में पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद युद्ध माना जाएगा. मुझे पाकिस्तान के बारे में पता है कि आतंकवाद चलता रहेगा. मुझे मोदी जी पर भरोसा है कि वह लड़ाई आखिरी होगी. पूरा कश्मीर मुजफ्फराबाद तक हमारा होगा.

निशिकांत दुबे ने दे दिया क्लीयर मैसेज

निशिकांत दुबे का यह बयान केवल एक राजनीतिक प्रतिक्रिया नहीं, बल्कि देश की राष्ट्रीय सुरक्षा भावना को भी दिखाता है. बीजेपी सांसद ने स्पष्ट संकेत दिया है कि अगर पाकिस्तान सीजफायर के बाद भी अपने उकसावे से बाज नहीं आता, तो भारत इस बार केवल जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा, बल्कि उसे अंतिम युद्ध के रूप में देखेगा.

संघर्ष महाभीषण होगा- निशिकांत दुबे 

निशिकांत दुबे के बयान का सबसे बड़ा और साफ संकेत यही है कि अबकी बार सिर्फ जवाब नहीं, बल्कि निर्णायक कार्रवाई की तैयारी है. उन्होंने लिखा, “तब बात नहीं रण होगा, संघर्ष महाभीषण होगा.” यह शब्द भारत की बदलती रणनीतिक सोच और आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की नीति का संकेतक है.

बीजेपी नेता का दावा 

बीजेपी नेता का यह दावा कि “पूरा कश्मीर मुजफ्फराबाद तक हमारा होगा”. भारतीय राजनीति में एक लंबे समय से उठता मुद्दा रहा है. लेकिन इस तरह खुले तौर पर सार्वजनिक मंच से यह कहना कि अगला संघर्ष निर्णायक होगा, यह दर्शाता है कि पारंपरिक कूटनीति से इतर एक सख्त और स्पष्ट नीति अपनाई जा सकती है. दुबे ने अपने पोस्ट में यह भी कहा कि सीजफायर दुनिया के सामने पाकिस्तान को बेनकाब करने का एक जरिया मात्र है.




Source


Share

Related post

‘भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा अमेरिका’, डोनाल्ड ट्रंप ने कर दिया ऐलान; जानें कब से होगा लागू?

‘भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा अमेरिका’, डोनाल्ड…

Share भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील फाइनल हो गई है. अब अमेरिका भारत से आयात पर…
‘Congress Normal Vs Modi Normal’: Jaishankar Hits Out At Rahul Gandhi, Targets Him On China Issue

‘Congress Normal Vs Modi Normal’: Jaishankar Hits Out…

Share Last Updated:July 30, 2025, 13:53 IST “I will divide the term ‘new normal’. One was ‘Congress’ normal’…
‘Operation Tandoor, McDonald’s Bhagao’: Did Opposition MPs Mishandle ‘Sindoor’ Debate?

‘Operation Tandoor, McDonald’s Bhagao’: Did Opposition MPs Mishandle…

Share Last Updated:July 29, 2025, 00:02 IST Congress MP Praniti Sushil Kumar Shinde went a step ahead and…