• February 22, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान मैच के यादगार लम्हें, जानें कब क्या हुआ

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान मैच के यादगार लम्हें, जानें कब क्या हुआ
Share

Unforgettable Moments In IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने शानदार अंदाज में आगाज किया. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हराया. बहरहाल, अब भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान की चुनौती होगी. रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा. दरअसल, भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में एक से बढ़कर एक यादगार लम्हे देखने को मिले हैं, लेकिन आज हम नजर डालेंगे उन 5 यादगार लम्हों पर जो हमेशा-हमेशा के लिए फैंस के जेहन में बस गए.

जब कंगारूओं की तरह उछलने लगे जावेद मियांदाद

वर्ल्ड कप 1992 में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थी. पाकिस्तान के लिए जावेद मियांदाद बल्लेबाजी कर रहे थे. इस दौरान भारतीय विकेटकीपर किरण मोरे से जावेद मियांदाद की नोकझोंक चलती रही, लेकिन इसके बाद अचानक जावेद मियांदाद कंगारूओं की तरह उछलने लगे. जावेद मियांदाद की यह हरकत क्रिकेट फैंस को पसंद नहीं आई. साथ ही भारतीय टीम के कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने खुले तौर पर जावेद मियांदाद की आलोचना की.

जब वेंकटेश प्रसाद ने आमिर सोहेल से लिया बदला

वर्ल्ड कप 1996 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला बैंगलोर में खेला जा रहा था. पाकिस्तान टीम रनों का पीछा कर रही थी. आमिर सोहेल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. आमिर सोहेल ने वेंकटेश प्रसाद की गेंद पर चौका लगाया, फिर उन्होंने वेंकटेश प्रसाद को अपना गेंद की तरफ इशारा कर चिढ़ाया, लेकिन वेंकटेश प्रसाद कहां चुप बैठने वाले थे… अगली ही गेंद पर उन्होंने आमिर सोहेल को बोल्ड आउट कर दिया. इसके बाद वेंकटेश प्रसाद का सेलीब्रेशन देखने लायक था. साथ ही पूरा चिन्नास्वामी स्टेडियम खुशी के मारे झूम उठा.

जब इंजमाम उल ने स्टेडियम में फैंस को मारा

बात साल 1997 की है… टोरंटो में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थी. पाकिस्तान की टीम फील्डिंग कर रही थी. उस दौरान फैंस स्टैंड से इंजमाम उल हक को आलू-आलू कहकर चिढ़ा रहे थे. इसके बाद इंजमाम उल ने ऐसा किया, जिसकी शायद किसी ने कल्पना नहीं की थी. इंजमाम उल हक ने स्टैंड में घुसकर फैन को बैट से मारा.

गौतम गंभीर और शाहीद अफरीदी के बीच हुई गाली-गलौज

पाकिस्तान की टीम साल 2007 में भारत के दौरे पर आई थी. इस दौरान वनडे मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर और पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहीद अफरीदी आमने-सामने हो गए. दोनों के बीच जमकर नोकझोंक हुई. यह मामला इतना बढ़ गया कि अंपायर और खिलाड़ियों को बीच बचाव करना पड़ा.

जब हरभजन सिंह ने शोएब अख्तर की गेंद पर जड़ा करार छक्का

एशिया कप 2010 में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थी. भारत के लिए हरभजन सिंह क्रीज पर थे. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने डॉट बॉल के बाद भज्जी को कुछ कहा. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच कहासुनी हुई. लेकिन इसके बाद हरभजन सिंह ने शोएब अख्तर की गेंद पर 2 छक्के जड़कर भारतीय टीम को जीत तक पहंचा दिया.

ये भी पढ़ें-

IND vs PAK Match Weather: भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानें कैसा रहेगा दुबई में मौसम का मिजाज



Source


Share

Related post

Out of league! Shubman Gill is breaking records — even when Team India Test skipper not holding the bat | Cricket News – Times of India

Out of league! Shubman Gill is breaking records…

Share Shubman Gill (AP Photo/Jon Super) Shubman Gill has made history by becoming the first male cricketer to…
इन खिलाड़ियों ने अपने वनडे करियर में लगाए सबसे ज्यादा छक्के, देखिए पूरी लिस्ट

इन खिलाड़ियों ने अपने वनडे करियर में लगाए…

Share Most Sixes In ODI: वनडे क्रिकेट में बल्लेबाज आक्रामकता के साथ खेलते हैं. इस फॉर्मेट में कई…
क्या ODI से रिटायर होंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा? BCCI का पहला रिएक्शन सामने आया

क्या ODI से रिटायर होंगे विराट कोहली और…

Share क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलियाई टूर के बाद रिटायर हो जाएंगे? फिलहाल भारतीय क्रिकेट फैंस…