• July 24, 2024

इंदिरा गांधी के 41 साल बाद किसी भारतीय को मिला यह सम्मान; पीएम मोदी ने दी बधाई

इंदिरा गांधी के 41 साल बाद किसी भारतीय को मिला यह सम्मान; पीएम मोदी ने दी बधाई
Share

Narendra Modi Congratulates Abhinav Bindra Olympic Order Award: भारत के दिग्गज शूटर अभिनव बिंद्रा को 22 जुलाई के दिन अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने ओलंपिक ऑर्डर अवार्ड से सम्मानित किया था. अब भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने उनको इस खास उपलब्धि पर बधाई दी है. बता दें कि अभिनव ने 2008 बीजिंग ओलंपिक्स की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था. अब अवार्ड मिलने पर नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के माध्यम से अभिनव बिंद्रा को बधाई दी है.

नरेंद्र मोदी ने X अकाउंट पर स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा, “अभिनव बिंद्रा को ओलंपिक ऑर्डर अवार्ड मिलने की खबर से सभी देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है. उन्हें चाहे एक एथलीट के तौर पर देखा जाए या फिर उभरते हुए एथलीटों के मेंटॉर के तौर पर, अभिनव ने खेलों और ओलंपिक मूवमेंट में उल्लेखनीय योगदान दिया है.” बता दें कि ओलंपिक ऑर्डर अवार्ड, IOC द्वारा किसी एथलीट को दिया गया सर्वोच्च पुरस्कार है.

केंद्रीय खेल मंत्री भी दे चुके हैं बधाई

2024 में एनडीए की नई सरकार बनने के बाद केंद्रीय खेल मंत्री का पद डॉ मनसुख मांडविया को सौंपा गया था. जैसे ही अभिनव बिंद्रा को अवार्ड दिए जाने की खबर आई, तभी मांडविया के ‘X’ अकाउंट से भी बधाई का संदेश दिया गया. मनसुख मांडविया ने लिखा – ओलंपिक मूवमेंट में सराहनीय योगदान के लिए अभिनव बिंद्रा को ओलंपिक ऑर्डर अवार्ड मिलने पर बधाई. उनकी उपलब्धियों को देख हमारा सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है और वे इस अवार्ड के हकदार भी हैं. उनके नाम मात्र ने ही युवा निशानेबाज और अन्य ओलंपिक एथलीटों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना जारी रखा है.

क्या है ओलंपिक ऑर्डर अवार्ड?

ओलंपिक ऑर्डर की स्थापना 1975 में हुई थी और यह ओलंपिक मूवमेंट के तहत दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है. पहले IOC आमतौर पर किसी ओलंपिक खेलों के समापन पर एथलीटों को इस पुरस्कार से सम्मानित करती थी, लेकिन इस बार बिंद्रा को पेरिस ओलंपिक 2024 के खेल शुरू होने से पहले सम्मान दिया गया है. तब यह अवार्ड तीन कैटेगरी – गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज में दिया जाता था, लेकिन 1984 में सिल्वर और ब्रॉन्ज की कैटेगरी को समाप्त कर दिया गया था. किसी भारतीय को आखिरी बार यह पुरस्कार 1983 में इंदिरा गांधी को मिला था.

यह भी पढ़ें:

फौजी पर मेडल लाने की जिम्मेदारी, 3 ओलंपिक के बाद भी तरुणदीप की झोली है खाली; भारत के तीन तीरंदाजों पर रहेगी खास नजर




Source


Share

Related post

‘Europe important strategic region, Germany one of our most important partners’: PM Modi | India News – Times of India

‘Europe important strategic region, Germany one of our…

Share NEW DELHI: Prime Minister Narendra Modi on Friday highlighted the significance of the India-Germany strategic partnership, which…
‘Democracy first, humanity first’: What PM Modi said in Guyanese parliament | India News – Times of India

‘Democracy first, humanity first’: What PM Modi said…

Share Prime Minister Narendra Modi on Thursday addressed a special session in Guyana Parliament wherein he said the…
India, Australia Launch Renewable Energy Partnership As PM Modi, Anthony Albanese Meet

India, Australia Launch Renewable Energy Partnership As PM…

Share PM Modi and Anthony Albanese welcomed the launch of the Renewable Energy Partnership (REP) Rio de Janeiro:…