- August 8, 2025
रूसी तेल पर नहीं लगाई रोक और अब चीन जाने वाले हैं PM मोदी? भारत को लेकर व्हाइट हाउस ने क्या कहा

भारत और अमेरिका के संबंधों में कड़वाट घुल सकती है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है. व्हाइट हाउस ने कहा था कि ट्रंप भारत के रूस से तेल खरीदने को लेकर नाराज हैं. वहीं इस बीच खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन दौरे पर जा सकते हैं. इन सभी मसलों पर व्हाइट हाउस ने बयान दिया है. व्हाइट हाउस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि टैरिफ हो या फिर ट्रेड, सभी मसलों को हल करना जरूरी है.
अमेरिका और भारत के संबंधों को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता टॉमी पिगोट ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “राष्ट्रपति (डोनाल्ड ट्रंप) ने स्पष्ट रूप से अपनी चिंताओं के बारे में बताया है. चाहे वह रूसी तेल की खरीद हो या व्यापार असंतुलन, इन मुद्दों को हल करना जरूरी है. राष्ट्रपति ने इन पर खुलकर बात की है. यह अमेरिकी हितों को बढ़ावा देने और अपने सहयोगियों के साथ पूरी तरह से कूटनीतिक बातचीत करने का मामला है, ताकि चिंताओं को दूर किया जा सके.”
भारत के साथ ट्रेड डील को लेकर क्या बोले थे ट्रंप
ट्रंप ने कहा था कि भारत अच्छा साझेदार नहीं है. वे उस पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा रहा हैं. अब व्हाइट हाउस ने कहा कि भारत के साथ संतुलित व्यापार समझौता नहीं हो रहा है. ट्रंप ने गुरुवार (7 अगस्त) को भारत के साथ ट्रेड डील को लेकर कहा था कि जब तक मसला हल नहीं होगा, तब तक किसी तरह की बातचीत नहीं होगी.
चीन दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी इस महीने के अंत में जापान और चीन दौरे पर जाएंगे. वे 31 अगस्त से चीन के तियानजिन शहर में आयोजित होने वाली एससीओ समिट में हिस्सा लेंगे. रूस भी एससीओ का हिस्सा है और वह अपना प्रतिनिधिमंडल भेजने वाला है. अहम बात यह है कि अमेरिका के साथ बढ़ती दूरी के बीच पीएम मोदी चीन में होंगे. वे 2018 के बाद पहली बार चीन की यात्रा करेंगे.