- April 28, 2025
सेना को मजबूत बनाने में इन देशों का फोकस, भारत और पाकिस्तान में कौन सबसे आगे?

Defence Sector Expenditure: स्वीडिश थिंक टैंक स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) ने 28 अप्रैल को कहा कि भारत ने 2024 में डिफेंस पर पाकिस्तान के मुकाबले लगभग नौ गुना अधिक धन खर्च किया है. SIPRI की डेटा से हुए खुलासे से पता चलता है कि डिफेंस सेक्टर पर खर्च करने के मामले में भारत दुनिया में पांचवें नंबर पर है.
डिफेंस पर भारत और पाकिस्तान ने किए इतने खर्च
साल 2024 में डिफेंस सेक्टर में भारत के खर्च में 1.6 परसेंट की वृद्धि हुई, जो टोटल 86.1 अरब डॉलर रहा. जबकि पाकिस्तान ने इस दौरान केवल 10.2 बिलियन डॉलर ही खर्च किए. दरअसल, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी वारदात के बाद भारी हथियारों से लैस दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के दौरान यह पता लगाया कि रक्षा क्षेत्र को मजबूत बनाने में किस देश ने अधिक पैसा लगाया है.
डिफेंस पर सबसे ज्यादा खर्च करने वाले 5 देश
रिपोर्ट से पता चलता है कि दुनिया के पांच सबसे अधिक सेना पर खर्च करने वाले देशों में अमेरिका, चीन, रूस, जर्मनी और भारत है, जिनकी कुल रकम 1,635 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. इनकी कुल वैश्विक सैन्य व्यय में 60 परसेंट हिस्सेदारी है.
गौरतलब है कि चीन का सेना पर खर्च 7.0 परसेंट बढ़कर अनुमानित 314 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया है. “Trends in World Military Expenditure 2024 की टाइटल के साथ वाली इस स्टडी में बताया गया कि चीन अब एशिया और ओशिनिया में सेना पर टोटल खर्च का 50 परसेंट हिस्सेदारी रखता है.
रूस ने डिफेंस पर पानी की तरह बहाए पैसे
वहीं, रूस सहित यूरोप का भी डिफेंस पर खर्च 17 परसेंट बढ़कर 693 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया है. SIPRI के अनुमान के मुताबिक, 2024 में रूस ने सेना पर लगभग 149 बिलियन अमेरिकी डॉलर खर्च किए, जो पिछले साल के मुकाबले 38 परसेंट ज्यादा है और 2015 में दर्ज आंकड़ों से दोगुना है. यह रूस के टोटल GDP का 7.1 परसेंट के बराबर है और सरकार के कुल खर्च का 19 परसेंट है. 2024 में यूक्रेन के सैन्य बजट में भी 2.9 परसेंट का उछाल देखा गया है, जो कुल 64.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर है, जो रूस के सैन्य खर्च का 43 परसेंट है. यह यहां की GDP का 34 परसेंट है.
ये भी पढ़ें: