• January 26, 2023

रांची में होने वाले मुकाबले के लिए पृथ्वी को मिलेगा मौका? देखें कैसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

रांची में होने वाले मुकाबले के लिए पृथ्वी को मिलेगा मौका? देखें कैसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
Share

India vs New Zealand Playing 11 Prithvi Shaw: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को रांची में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें रांची पहुंच चुकी हैं. टीम इंडिया हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मैदान में उतरेगी. भारत ने इस सीरीज के लिए पृथ्वी शॉ को टीम में शामिल किया है. पृथ्वी की लंबे समय के बाद टीम में वापसी हुई है. उन्होंने इससे पहले घरेलू मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि इसके बावजूद पृथ्वी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की संभावना कम है. ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने की खबर है. लेकिन उनको लेकर खबर लिखने तक आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रांची में आयोजित होगा. इस मुकाबले में भारत ईशान किशन और शुभमन गिल को ओपनिंग का मौका दे सकता है. शुभमन ने हाल के मैचों में दमदार प्रदर्शन किया है. जबकि ईशान भी खुद को साबित कर चुके हैं. टीम इंडिया नंबर 3 के लिए राहुल त्रिपाठी को मौका दे सकती है. जबकि सूर्यकुमार यादव नंबर 4 पर बैटिंग कर सकते हैं. विकेटकीपिंग के लिए जितेश शर्मा को मौका मिल सकता है. 

पृथ्वी शॉ को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल है. हालांकि वे फॉर्म में हैं और घरेलू मैचों में दमदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने मुंबई के लिए खेले आसाम के खिलाफ मुकाबले में 379 रन बनाए थे. लेकिन पृथ्वी 2021 के बाद टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए थे. उन्होंने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच श्रीलंका के खिलाफ जुलाई 2021 में खेला था. यह उनका डेब्यू मैच भी था. इससे महीने में उन्होंने आखिरी वनडे मैच भी खेला था. 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन – ईशान किशन, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), हार्दिक पांड्या (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.

यह भी पढ़ें : Ruturaj Gaikwad Ruled Out: भारत को टी20 सीरीज से पहले लगा बड़ा झटका, चोट की वजह से बाहर हुए ऋतुराज!



Source


Share

Related post

टीम इंडिया को बड़ा झटका! भारतीय टीम से बाहर हुए श्रेयस अय्यर, साउथ अफ्रीका सीरीज से होंगे OUT

टीम इंडिया को बड़ा झटका! भारतीय टीम से…

Share टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के फैंस के लिए बुरी खबर है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ…
‘They may send him at No. 11 next!’: Ex-India opener slams handling of Sanju Samson’s batting role | Cricket News – The Times of India

‘They may send him at No. 11 next!’:…

Share Shubman Gill and Sanju Samson NEW DELHI: Former India cricketer Kris Srikkanth has launched a fiery defense…
दूसरे टेस्ट में कुलदीप यादव बने प्लेयर ऑफ़ द मैच, जानिए किसे मिला प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का अवार्ड

दूसरे टेस्ट में कुलदीप यादव बने प्लेयर ऑफ़…

Share भारत ने दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर 2 मैचों…