• February 2, 2025

दुबई के होटलों के अचानक बढ़ने लगे दाम, जानें ऐसा क्या हुआ कि लोग मुंह मांगी कीमत देने को तैयार?

दुबई के होटलों के अचानक बढ़ने लगे दाम, जानें ऐसा क्या हुआ कि लोग मुंह मांगी कीमत देने को तैयार?
Share

Dubai Hotel Rate For Upcoming India-Pakistan Clash: ICC चैंपियंस ट्रॉफी के कुछ ही हफ्ते दूर हैं. सभी की निगाहें दुबई में पाकिस्तान बनाम भारत मैच पर हैं. इस वजह से वहां होटलों की कीमतें बढ़ रही हैं. वहीं मैच की तारीख नजदीक आने के साथ तेजी से दोगुनी होने की उम्मीद है. दुबई का ट्रैवल उद्योग 23 फरवरी को होने वाले हाई-वोल्टेज भारत-पाकिस्तान मैच से पहले उड़ान और होटल बुकिंग में तगड़ी उछाल की उम्मीद लगा रही है. इसके लिए उन्होंने पहले से तैयारी भी करने लगे हैं. ट्रैवल कंपनियां मांग में लगातार बढ़ोतरी की रिपोर्ट कर रही हैं, लेकिन अंतिम चरण में बुकिंग में बाढ़ आने की उम्मीद है, जैसा कि पिछले हाई-प्रोफाइल क्रिकेट आयोजनों के दौरान देखा गया था.

विशेषज्ञों का अनुमान है कि जैसे-जैसे भारत, पाकिस्तान और अन्य क्रिकेट-प्रेमी देशों के प्रशंसक अपनी यात्रा योजनाओं को अंतिम रूप देंगे होटल बुकिंग के रेट आसमान छू जाएगी. इस वजह से जिससे हवाई किराए की कीमतें 20 से 50 फीसदी तक बढ़ जाएंगी. उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि और अंतिम समय में फ्लाइट के किरायों में भी जबरदस्त उछाल देखा जा सकता है. मांग बढ़ाने वाले प्रमुख प्रस्थान शहरों में भारत में मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद के साथ-साथ पाकिस्तान में कराची, लाहौर और इस्लामाबाद शामिल हैं. यूके, ऑस्ट्रेलिया और सऊदी अरब जैसे अन्य क्रिकेट-प्रेमी बाजार भी बढ़ती मांग में योगदान दे रहे हैं.

लक्जरी होटलों में बंपर बुकिंग के आसार
दुबई में मौजूद डाउनटाउन और दुबई मरीना जैसे हाई डिमांड वाले क्षेत्रों में होटल हाई रेट में बुक किए जा रहे हैं. इसके अलावा बजट होटल तेजी से बिक रहे हैं, जबकि पाम जुमेराह और शेख जायद रोड पर लक्जरी होटलों में प्रीमियम बुकिंग में वृद्धि देखी जा रही है. पिछले भारत-पाकिस्तान मैचों के दौरान, होटल की कीमतें 25 से 50 प्रतिशत और कुछ मामलों में दस गुना तक बढ़ गईं. यात्रियों की ओर से विकल्प तलाशने के कारण अल्पकालिक किराये और एयरबीएनबी लिस्टिंग की भी मांग बढ़ रही है.

अहमदाबाद में दिखा था जबरदस्त उछाल
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले के दिनों में उड़ानों और होटलों की मांग आम तौर पर बढ़ जाती है, ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप जैसे पिछले आयोजनों में अहमदाबाद में 1,550 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई थी. जैसे-जैसे मैच नजदीक आएगा, दुबई के लिए भी आखिरी मिनट में इसी तरह की उछाल की उम्मीद है. इसको लेकर ट्रैवल एजेंसियां ऐसे पैकेज तैयार कर रही हैं जिनमें फ्लाइट, होटल और मैच टिकट शामिल हैं. पिछले टूर्नामेंटों में 4-सितारा होटल में ठहरने के लिए भारत-दुबई पैकेज की कीमत लगभग $2,500 (Dh9,175) थी, इस मैच के लिए भी इसी तरह के रुझान की उम्मीद है. लक्जरी पेशकशों में विशेष मैच-दिवस स्क्रीनिंग, थीम वाले मेनू और मनोरंजन शामिल होंगे.

क्रिकेट प्रशंसकों के लिए चुनौती
जैसे-जैसे किराया प्रतिदिन बढ़ रहा है और होटल तेजी से भर रहे हैं, ट्रैवल कंपनियां प्रशंसकों से बाद की बजाय जल्द से जल्द बुकिंग करने का आग्रह कर रही हैं क्योंकि आखिरी समय तक इंतजार करने का मतलब काफी अधिक कीमत और कम विकल्प होंगे. दुबई भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए तैयारी कर रहा है. आने वाले सप्ताह उन क्रिकेट प्रशंसकों के लिए महत्वपूर्ण होंगे, जो कीमतें बढ़ने और उपलब्धता घटने से पहले इस ऐतिहासिक आयोजन में अपना जगह पक्की करने की उम्मीद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: China-Pakistan Relations: अरे ये क्या? पाकिस्तान में चीन भेजने वाला है अपनी सेना, भारत के पड़ोस में क्या होने वाला है



Source


Share

Related post

इस्लाम के पवित्र शहर मक्का में मिला सोने का बड़ा खजाना! आंकड़े सुन चौंक जाएंगे आप

इस्लाम के पवित्र शहर मक्का में मिला सोने…

ShareSaudi Arab Gold: इस्लाम के पवित्र शहर मक्का में मिला सोने का बड़ा खजाना! आंकड़े सुन चौंक जाएंगे…
अमेरिकी कोर्ट ने ट्रंप प्रशासन को दिया झटका! इंडियन स्टूडेंट का वीजा रद्द करने पर सुनाया ये फैस

अमेरिकी कोर्ट ने ट्रंप प्रशासन को दिया झटका!…

Share<p style="text-align: justify;"><strong>US Indian Student Visa Row: </strong>भारतीय मूल के 21 वर्षीय छात्र कृष लाल इस्सरदासानी अमेरिका के…
डोनाल्ड ट्रंप का दावा- ‘टैरिफ वॉर से चीन को लगा तगड़ा झटका’, अमेरिकी लोगों से बोले- ‘राह आसान न

डोनाल्ड ट्रंप का दावा- ‘टैरिफ वॉर से चीन…

Share US China Tariff War: अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने…