- July 6, 2023
विराट की पारी को आज भी नहीं भूल पाए हारिस रऊफ, बताया कैसे कोहली पड़े थे पाक गेंदबाजों पर भारी

Haris Rauf On Virat Kohli Match Winning Knock In T20 World Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी इवेंट्स में अब तक खेले गए अधिकतर मुकाबले बेहद ही रोमांचक देखने को मिले हैं. इसी में एक मैच साल 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान देखने को मिला था. मेलबर्न के मैदान पर हुए इस मुकाबले में लगातार उतार-चढ़ाव भरी स्थिति देखने को मिली, लेकिन अंत में भारतीय टीम ने विराट कोहली के बेहतरीन 82 रनों की नाबाद पारी के दम पर एक ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. अब उनकी इस पारी को लेकर उस मैच में पाक टीम का हिस्सा रहने वाले तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने बड़ा बयान दिया है.
इस मुकाबले में एक समय पाकिस्तानी टीम एक समय अपनी पकड़ को काफी ज्यादा मजबूत कर चुकी थी. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को आखिरी 18 गेंदों में 48 रनों की दरकार थी, जो हालात को देखते हुए काफी मुश्किल दिखाई दे रहे थे, लेकिन कोहली ने अकेले दम पर इस मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाकर वापस लौटे.
हारिस रऊफ ने जियो सुपर को इस मैच पर बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान उस मुकाबले में भारत से काफी ज्यादा आगे चल रहा था, लेकिन जब 18 गेंदों में 48 रन चाहिए थे और वहां से विराट कोहली ने जिस तरह से खेला उसमें जीत का पूरा श्रेय उन्हें दिया जाना चाहिए.
वनडे वर्ल्ड कप में 15 अक्टूबर को होगा दोनों टीम का आमना-सामना
5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में आगामी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होगा. इस बार 10 टीमें मेगा इवेंट में हिस्सा ले रही हैं और राउंड रॉबिन फॉर्मेट में टूर्नामेंट के मुकाबले खेले जायेंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच में 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच का इंतजार अभी से सभी क्रिकेट प्रेमी काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें…