• July 21, 2023

गांगुली के भारत-पाक मैचों के बयान पर अब पूर्व पाक दिग्गज ने साधा निशाना, कहा- कोई कुछ भी कहे…

गांगुली के भारत-पाक मैचों के बयान पर अब पूर्व पाक दिग्गज ने साधा निशाना, कहा- कोई कुछ भी कहे…
Share

Waqar Younis Reaction On Sourav Ganguly Statement: भारत और पाकिस्तान के बीच अगले 3 महीनों के अंदर कम से 3 से 4 बार क्रिकेट मैदान पर भिड़ंत होना तय है. आगामी एशिया कप में जहां दोनों टीमें 2 बार भिड़ सकती हैं, वहीं 15 अक्टूबर को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारत-पाक के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. साल 2019 के बाद दोनों टीमें पहली बार 50 ओवर फॉर्मेट में खेलते हुए दिखाई देंगी. इसी बीच दोनों देशों के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों की तरफ से इन मुकाबलों को लेकर बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. पूर्व पाक कप्तान वकार यूनुस ने अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के एक बयान को लेकर उनपर निशाना साधा है.

एशिया कप 2023 के आधिकारिक शेड्यूल एलान कार्यक्रम में पहुंचे वकार यूनुस ने जहां एक तरफ यह कहा कि पाकिस्तान की टीम भारत को किसी भी जगह हरा सकती. वहीं उन्होंने गांगुली के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कोई कुछ भी बोले मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं

सौरव गांगुली ने अपने बयान में कहा था कि ‘इस मैच की बहुत चर्चा हो रही है लेकिन लंबे वक्त से क्वॉलिटी वैसी नहीं रही है क्योंकि भारत एकतरफा ही जीतता आया है. पाकिस्तान ने पहली बार भारत को दुबई में हुए T20 वर्ल्ड कप में हराया था.

वकार से जब गांगुली के इसी बयान को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं इस पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता हूं. मैं सोचता हूं कि अच्छे मैच हुए हैं. पाकिस्तान ने वह मैच एकतरफा अंदाज में जीता हैं, लेकिन जो भी हम हारे वो भी काफी करीबी मैच थे. इसलिए आप जो चाहें कह सकते हैं, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच दुनिया में सबसे बड़े मैच होते हैं.

हम भारत को वर्ल्ड में कहीं भी मात दे सकते हैं

पाकिस्तान ने आखिरी बार वनडे फॉर्मेट में भारती टीम को साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मात दी थी. उसके बाद से 50 ओवर फॉर्मेट के पिछले 3 मुकाबलों में पाकिस्तान को हार का ही सामना करना पड़ा है. वहीं वकार ने अपने बयान में यह भी कहा कि पाकिस्तान की टीम यदि अपनी क्षमता के अनुरूप खेलने में कामयाब होती है, तो वह भारत को किसी भी मैदान पर मात दे सकती है.



Source


Share

Related post

बाबर का निकला दम, सलमान आगा ने ठोका दमदार शतक, पाकिस्तान ने श्रीलंकाई गेंदबाजों का बना दिया भूत

बाबर का निकला दम, सलमान आगा ने ठोका…

Share श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में पाकिस्तान ने 299 रन बना दिए हैं. सलमान आगा ने…
टॉप 5 क्रिकेटर जिन्होंने जीते सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड्स, भारत के दो दिग्गज पर

टॉप 5 क्रिकेटर जिन्होंने जीते सबसे ज्यादा ‘प्लेयर…

Share अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी खिलाड़ी की निरंतरता और मैच पर पकड़ का सबसे बड़ा सबूत होता है,…
2nd ODI: South Africa thrash Pakistan to level series 1-1; Quinton de Kock smashes 123 in dominant chase | Cricket News – The Times of India

2nd ODI: South Africa thrash Pakistan to level…

Share Quinton de Kock (Pic credit: Cricket SA) South Africa produced a clinical display to level the three-match…