• August 23, 2024

एक या दो नहीं भारत ने जीते कुल 4 गोल्ड मेडल, बेटियों ने अंडर 17 रेसलिंग में लहराया तिरंगा

एक या दो नहीं भारत ने जीते कुल 4 गोल्ड मेडल, बेटियों ने अंडर 17 रेसलिंग में लहराया तिरंगा
Share

U17 World Wrestling 2024 India: अंडर 17 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप 2024 में भारतीय रेसलर्स ने झंडा गाड़ दिया है. भारत ने अंडर 17 वर्ल्ड रेसलिंग में 4 गोल्ड मेडल जीते हैं. इसके साथ ही 2 ब्रॉन्ज मेडल भी जीते हैं. अंडर 17 वर्ल्ड रेसलिंग का आयोजन जॉर्डन के अमान में हो रहा है. भारत के लिए अदिति कुमारी, नेहा सांगवान, पुलकित और मानसी लाठर ने अलग-अलग कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता है. वहीं रौनक दहिया और साईनाथ ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. भारतीय रेसलर बजरंग पुनिया ने एक्स पर इन सभी को बधाई भी दी है.

भारत को पेरिल ओलंपिक्स 2024 में एक भी गोल्ड मेडल नहीं मिला था. लेकिन अंडर 17 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में उसे अभी तक 4 गोल्ड मिल चुके हैं. अदिति कुमारी ने वीमेंस फ्रीस्टाइल 43 किलोग्राम वर्ग में हिस्सा लिया था. उन्होंने फाइनल में दमदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड जीता. नेहा ने वीमेंस फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता. पुलकित ने वीमेंस फ्रीस्टाइल 65 केजी वर्ग में गोल्ड जीता. वहीं मानसी ने 73 केजी वर्ग में गोल्ड जीता है.

भारत अंडर 17 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में दो ब्रॉन्ज मेडल भी मिले हैं. रौनक दहिया ने ग्रीको-रोमन 110 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया है. वहीं साईनाथ ने ग्रीको-रोमन 51 किलोग्राम वर्क में ब्रॉन्ज जीता. बता दें कि नेहा ने एस. त्सुत्सुई को 10-0 से पटका. वहीं पुलकित ने फ्रोलोवा को 6-3 से शिकस्त दी. मानसी ने पिरक्षाया को 5-0 से हराया. 

भारतीय रेसलर बजरंग पुनिया ने एक्स पर पोस्ट शेयर की है. उन्होंने इन चारों को जीत की बधाई दी है. 

 

यह भी पढ़ें : Watch: मोहम्मद रिजवान ने बांग्लादेश को चौंकाया, पकड़ा ऐसा कैच जिसे देख आप भी करेंगे तारीफ




Source


Share

Related post

शतक जड़कर अश्विन मार गए बाजी, ताली बजाते रह गए रोहित-कोहली, चेन्नई में हुआ कारनामा

शतक जड़कर अश्विन मार गए बाजी, ताली बजाते…

Share Ind vs Ban 1st Test: रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई…
List of women Chief Ministers of India through the years with Atishi Marlena Singh as Delhi’s youngest CM | India News – Times of India

List of women Chief Ministers of India through…

Share The chief minister leads the council of ministers and is responsible to the legislative assembly. They serve…
Uttarakhand sets up 42 ‘forest labs’ to study flora | India News – Times of India

Uttarakhand sets up 42 ‘forest labs’ to study…

Share DEHRADUN: The Uttarakhand forest department has established 42 field-based “ecological laboratories” across the state to monitor changes…