• March 9, 2024

एक दिन की इंटर्नशिप के 3 लाख रुपये, भारतीय कंपनी ने दिया सपने जैसा ऑफर 

एक दिन की इंटर्नशिप के 3 लाख रुपये, भारतीय कंपनी ने दिया सपने जैसा ऑफर 
Share


<p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;"><strong>Britannia Treat Croissant:&nbsp;</strong>दिग्गज इंडियन फूड प्रोडक्ट कंपनी ब्रिटानिया (Britannia) ने एक ऐसा ऑफर निकाला है, जिसमें चुने गए शख्स को ऑफिस में एक दिन गुजारने के लिए 3 लाख रुपये दिए जाएंगे. यह एक दिन की शानदार इंटर्नशिप हर कोई करना चाहेगा. यह ऑफर ब्रिटानिया ट्रीट क्रॉसां (Britannia Treat Croissant) की तरफ से दिया गया है.&nbsp;</span></p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>ब्रिटानिया के ऑफिस में गुजारना होगा एक दिन&nbsp;</strong></h3>
<p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">जानकारी के अनुसार, फूड प्रोडक्ट कंपनी ने यह इंटर्नशिप अवसर क्रॉसां प्रोनंसिएशन एक्सपर्ट के नाम से आया है. इसमें जीतने वाले को एक दिन ब्रिटानिया के ऑफिस में रहकर कर्मचारियों को इस मशहूर फ्रेंच पेस्ट्री क्रॉसां का नाम सही तरीके से लेना सिखाना है. अगर आप भी आसानी से पैसा कमाना चाहते हैं तो यह अवसर आपके लिए ही है. क्रॉसां को भारत में काफी पसंद किया जाता है. मगर, इसका नाम सही तरीके से लेना लोगों को मुश्किल लगता है.&nbsp;</span></p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>इस तरीके से करना होगा अप्लाई&nbsp;</strong></h3>
<p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">अगर आप भी 18 साल की उम्र पूरी कर चुके हैं और भाषा एवं उसे बोलने के तरीके को लेकर उत्साहित रहते हैं तो अनोखा इंटर्नशिप अवसर आपके लिए ही है. ब्रिटानिया का यह अवसर पूरे भारत के लिए है. इसमें शामिल होने के लिए आपको कंपनी के व्हाट्सएप चैनल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसका रजिस्ट्रेशन लिंक ब्रिटानिया क्रॉसां के इंस्टाग्राम बायो में मिल जाएगा. इसके बाद आपको कुछ सवालों के जवाब देने होंगे फिर आपको कंपनी का इंस्टाग्राम पेज फॉलो करना होगा और उस पर 2 टास्क पूरे करने होंगे. यदि आप चुने गए तो 3 लाख रुपये आपकी झोली में होंगे.</span></p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>क्रॉसां का सही उच्चारण सिखाना होगा&nbsp;</strong></h3>
<p style="text-align: justify;"><span style="font-weight: 400;">कंपनी की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक दिन की इंटर्नशिप करने वाला हमारे लोगों को क्रॉसां का सही उच्चारण करना सिखाएगा. उसे ब्रिटानिया क्रॉसां की आवाज बनने का मौका दिया जाएगा. अगर आप इसका हिस्सा बनना चाहते हैं तो 10 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए एप्लीकेशन 4 मार्च को खोली गई थी. क्रॉसां को अभी तक लग्जरी स्नैक माना जाता है. हम इसे आम लोगों की पसंदीदा चीज बनाना चाहते हैं.</span></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/business/india-and-efta-will-make-free-trade-agreement-on-10th-march-2634756"><strong>FTA: भारत और ईएफटीए के बीच होगा फ्री ट्रेड अग्रीमेंट, यूरोप के साथ बढ़ेगा व्यापार</strong></a></p>


Source


Share

Related post

नीता अंबानी पहुंचीं काशी विश्वनाथ मंदिर, अनंत राधिका की शादी के लिए मांगा आशीर्वाद

नीता अंबानी पहुंचीं काशी विश्वनाथ मंदिर, अनंत राधिका…

Share Nita Ambani: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) सोमवार को वाराणसी में काशी…
Byju: कैश संकट से निकलने के लिए कोर्ट की शरण में पहुंची बायजू, NCLT ने दिया था झटका

Byju: कैश संकट से निकलने के लिए कोर्ट…

Share Byju Crisis: कैश संकट से जूझ रही एडटेक कंपनी बायजू (Byju) को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT)…
प्लेटफॉर्म टिकट पर नहीं लगेगा GST, जीएसटी काउंसिल मीटिंग में हुए कई बड़े ऐलान

प्लेटफॉर्म टिकट पर नहीं लगेगा GST, जीएसटी काउंसिल…

Share Nirmala Sitharaman: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को हुई 53वीं जीएसटी काउंसिल मीटिंग (GST…