• August 1, 2023

IND vs WI: भारत ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार छुआ है 300 रनों का आंकड़ा, जानें बाकी…

IND vs WI: भारत ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार छुआ है 300 रनों का आंकड़ा, जानें बाकी…
Share

Cricket Stats: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में 351 रन बनाए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत ने वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा बार 300 रनों का आंकड़ा पार किया है? दरअसल, भारतीय टीम ने वनडे इतिहास में 98 बार 300 रनों का आंकड़ा पार किया है. भारत से ज्यादा बार किसी भी टीम ने 300 रनों का आंकड़ा नहीं छुआ है. वहीं, इस फेहरिस्त में ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया ने वनडे इतिहास में 96 बार यह कारनामा किया है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बाद फेहरिस्त में कौन?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका काबिज है. साउथ अफ्रीका ने वनडे इतिहास में 80 बार 300 रनों का आंकड़ा पार किया है. जबकि इस फेहरिस्त में पाकिस्तान की टीम चौथे नंबर पर है. पाकिस्तान ने वनडे इतिहास में 72 बार यह कारनामा किया है. इसके बाद इस फेहरिस्त में क्रमशः श्रीलंका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का नंबर है. श्रीलंका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने क्रमशः 64, 61 और 56 बार वनडे इतिहात में 300 रनों का आंकड़ा छुआ है.

इस फेहरिस्त में बाकी टीमें कहां है?

इसके अलावा बाकी टीमों की बात करें तो वेस्टइंडीज, जिम्बाव्बे, बांग्लादेश और आयरलैंड की टीमें काबिज हैं. स्टइंडीज, जिम्बाव्बे, बांग्लादेश और आयरलैंड की टीमों ने क्रमशः 35, 26, 21 और 11 बार वनडे क्रिकेट इतिहास में 300 रनों का आंकड़ा पार किया है. वहीं, इसके बाद स्कॉटलैंड का नंबर है. स्कॉटलैंड ने 9 बार यह कारनामा किया है. स्कॉटलैंड के बाद अफगानिस्तान का नाम है. अफगानिस्तान ने वनडे इतिहास में 5 बार 300 रनों का आंकड़ा छुआ है.

वहीं, भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीसरे वनडे मुकाबले की बात करें तो टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 351 रन बनाए. इस तरह सीरीज जीतने के लिए मेजबान वेस्टइंडीज के सामने 352 रनों का लक्ष्य है.

ये भी पढ़ें-

World Cup 2023 Schedule: भारत और पाकिस्तान के मैच की तारीख बदली, अब इस दिन होगा मैच

IND vs WI: विराट कोहली को मिस कर रहे हैं भारतीय फैंस, मैदान में लहराए पोस्टर्स



Source


Share

Related post

IPL से पहले दिखा राहुल द्रविड़ का फौलादी इरादा, हर कोई कर रहा तारीफ

IPL से पहले दिखा राहुल द्रविड़ का फौलादी…

Share Rahul Dravid Viral Video: राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ अपने जमाने के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों…
जय शाह का PA बन कर रहा था ऐश, बना रखा खा BCCI का फर्जी कार्ड; पुलिस ने धर दबोचा

जय शाह का PA बन कर रहा था…

Share उत्तराखंड के हरिद्वार से ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक ठग ने अपनी…
Yograj Singh suggests when Rohit Sharma, Virat Kohli should retire from ODIs | Cricket News – The Times of India

Yograj Singh suggests when Rohit Sharma, Virat Kohli…

Share Yograj Singh, Rohit Sharma, and Virat Kohli (Photo Credits: Screengrab/AP Photo) NEW DELHI: Former Indian cricketer Yograj…